Samastipur Coronavirus Update: समस्तीपुर शहर में 412 नए संक्रमित मिले, 257 मरीज हुए ठीक, 3 की मौत

Samastipur Coronavirus News Update जिले एक्टिव संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3070 पर पहुंची 424 कंटेनमेंट जोन सक्रिय। 24 घंटे में 257 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक रिकवरी दर 73.16 फीसद। सदर अस्पताल में दो और समस्तीपुर कॉलेज में एक मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:40 PM (IST)
Samastipur Coronavirus Update: समस्तीपुर शहर में 412 नए संक्रमित मिले, 257 मरीज हुए ठीक, 3 की मौत
समस्तीपुर शहर में 412 नए संक्रमित मिले।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना 412 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 34 व प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 41 संक्रमित शामिल है। संक्रमित के नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई। इसमें वारिसनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, दलसिंहसराय व मोरवा के एक-एक चिकित्सक, मोहिउद्दीनगर के स्वास्थ्य कर्मी, रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग के सीनियर टेक्निशियन, असिसटेंट लोको पायलट, हेल्पर, व्यवसायी सहित अन्य संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटें में तीन मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें सदर अस्पताल में दो व समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में एक मरीज की मौत हुई है। शहर के बारहपत्थर मोहल्ला निवासी ज्योतिष कुमार सांस में तकलीफ होने की वजह से 29 अप्रैल से ही इलाजरत थे। वहीं स्टेशन रोड निवासी सरदार ईश्वर भी संक्रमित होने के बाद 30 अप्रैल से भर्ती थे। इन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। दोनों की मौत होने के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में शव को मोक्षधाम ले जाकर दाह संस्कार कराया गया। वहीं समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित कोविड केंद्र में कशु लाल वर्मा की भी मौत हो गई। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया था। इसके लिए एंबुलेंस से भेजने की प्रक्रिया चलने के क्रम में ही मरीज की मौत हो गई।

257 संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 257 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल घटकर 73.16 फीसद हो गया है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 7890 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 785 पर पहुंच गई है। इनमें 3070 सक्रिय केस भी शामिल है।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। इसमें 34 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 41 लोग संक्रमित मिले। वहीं हसनपुर में 33, दलसिंहसराय में 28, रोसड़ा में 27, वारिसनगर में 24, कल्याणपुर में 23, सरायरंजन में 22, विभूतिपुर में 21, पटोरी में 20, विद्यापतिनगर में 19, मोरवा में 16, खानपुर व शिवाजीनगर में 15, बिथान में 14, पूसा में 12, ताजपुर में 10, सिंघिया में 9, उजियारपुर में 8, मोहनपुर में 7, मोहिउद्दीनगर में 6 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 8 लोग संक्रमित मिले।

जिले में बनाया गया 424 कंटेनमेंट जोन

जिले में पिछले 24 घंटें में 2552 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3070 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 2875 व शहरी क्षेत्र के 195 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 424 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है।

जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मिल रही बेड की जानकारी

बेड से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर रिपोर्ट समय-समय पर अपलोड की जा रही है। लोग वेबसाइट पर बेड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन के साथ ही कोविड कंट्रोल रूम से प्राप्त सकते हैं। लोगों से अपील है कि वे बेवजह घरों से न निकलें।

chat bot
आपका साथी