Samastipur Coronavirus News Update: समस्तीपुर में 24 घंटे में मिले 547 नए संक्रमित, 304 मरीज हुए ठीक

Samastipur Coronavirus News Update कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 547 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 304 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 75.04 फीसद है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:43 PM (IST)
Samastipur Coronavirus News Update: समस्तीपुर में 24 घंटे में मिले 547 नए संक्रमित, 304 मरीज हुए ठीक
समस्तीपुर में 24 घंटे में मिले 547 नए संक्रमित।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के नए केस बढऩे के साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 547 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिले में कोरोना का कहर लगातार टूटने लगा है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 41 नए संक्रमित मिले है। वहीं प्रखंड में 64 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीएचसी किशनपुर बैकुंठ के चिकित्सक, रेलवे की डीएमई, जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के कर्मी, रोसड़ा अग्निशमन विभाग के कर्मी संक्रमित हुए हैं।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। इसमें 41 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 64 लोग संक्रमित मिले। वहीं पूसा व सरायरंजन में 39, पटोरी में 35, रोसड़ा, सिंघिया में 31, दलसिंहसराय व बिथान में 29, शिवाजीनगर व मोहिउद्दीनगर में 26, मोहनपुर में 24, विभूतिपुर में 23, ताजपुर में 17, मोरवा में 16, हसनपुर में 15, वारिसनगर में 14, खानपुर में 13, उजियारपुर में 12, विद्यापतिनगर में 8, कल्याणपुर में 5 मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 12 लोग संक्रमित मिले। 

 

24 घंटे में 304 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 75.04 फीसद 

कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 304 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 75.04 फीसद है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 7625 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 161 पहुंच गई है। इनमें 2915 सक्रिय केस भी शामिल है। कोरोना संक्रमण से लोग ठीक भी हो रहे हैं। बेड से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर रिपोर्ट समय-समय पर अपलोड की जा रही है। लोग वेबसाइट पर बेड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन के साथ ही कोविड कंट्रोल रूम से प्राप्त सकते हैं। लोगों से अपील है कि वे बेवजह घरों से न निकलें।

जिले में बनाया गया 427 कंटेनमेंट जोन

जिले में पिछले 24 घंटें में 2517 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2915 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 2731 व शहरी क्षेत्र के 184 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 427 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोडऩे को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी