समस्तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: कल्याणपुर में सोरमार पंचायत से कुमारी रीतू मुखिया का चुनाव जीतीं

Samastipur Bihar Panchayat Election Result 2021 वारिसनगर और कल्याणपुर के 5293 प्रत्याशियों की किस्मत का खुलने लगा ताला। मतगणना को लेकर प्रशासन ने कर रखी है पूरी तैयारी। पूरी तरह से चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था। मतगणना स्‍थल पर लोगों की भारी भीड़।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:58 PM (IST)
समस्तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: कल्याणपुर में सोरमार पंचायत से कुमारी रीतू मुखिया का चुनाव जीतीं
विभूतिपुर और कल्याणपुर में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर लोगों की भीड़।

समस्तीपुर, जासं। कल्याणपुर में सोरमार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कुमारी रीतू 1313 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया। निकटतम प्रत्याशी खुशबू निशा को 1296 मत प्राप्त हुआ। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 01 से रवि रौशन कुमार 7087 मत लाकर जीत हासिल किया। निकटतम प्रत्याशी राजनारायण महतो 4172 मत हासिल किया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 से हेमंत कुमार राय 4166 मत लाकर जीत हासिल किया। निकटतम प्रत्याशी कौशल किशोर राय 2530 मत हासिल किया।

वारिसनगर में धुरलख पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने 871 मत लाकर जीत हासिल की। निकटतम प्रत्याशी राकेश कुमार को 797 मत मिला। वही धनहर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पवन कुमार राय 1121 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। निकटतम प्रत्याशी मो. इजहारूल को 589 मत मिला।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण की मतगणना का कार्य बुधवार से प्रारंभ होगा। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी की गई है। समस्तीपुर के मोरदीवा स्थित महिला आइटीआई कालेज मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। दंडाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस को तैनात किए गए हैं। नौवें चरण में 29 नवम्बर को वारिसनगर और कल्याणपुर प्रखंड के 47 पंचायतों में मतदान कराया गया था। विभिन्न पंचायत से सभी पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सुरक्षित रख दिया था। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण ङ्क्षसह ने बताया कि मतगणना केन्द्र पर प्रत्येक प्रखंड के लिए आठ हॉल में मतगणना कराई जाएगी। वारिसरगर और कल्याणपुर के चार-चार हॉल में ईवीएम से मतगणना होगी। एक हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं। मतपत्र की गिनती के लिए चार-चार हॉल में टेबल लगाए गए हैं। सभी हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना केन्द्र के अंदर सिर्फ अभ्यर्थी और अभिकर्ताओं को जाने की अनुमति दी गई है।

प्रशासन ने की पांच लेयर सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर प्रशासन की ओर से पांच लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विशनपुर से लेकर मोरदीवा मतगणना केन्द्र के भीतर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। इसके साथ-साथ दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। पूरी तरह से जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ हुई।

वारिसनगर और कल्याणपुर के 5293 प्रत्‍याशी

नौवें चरण में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को जिले के वारिसनगर और कल्याणपुर प्रखंड की मतगणना होरही है। वारिसनगर और कल्याणपुर के कुल 5293 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें वारिसनगर में 2007 प्रत्याशी हैं जबकि कल्याणपुर में 3286 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रशासन की ओर से मतगणना को को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि वारिसनगर में जिला परिषद के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुखिया पद के लिए 162 और वार्ड सदस्य के लिए 1129 प्रत्याशी मैदान में हैं। सरपंच के लिए 94 और पंच के लिए 444 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह इस प्रखंड में 2007 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 1052 पुरुष और 955 महिलाएं शामिल हैं। जबकि कल्याणपुर प्रखंड में जिला परिषद के लिए कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए 274 और मुखिया पद के लिए 215 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैँ। जबकि वार्ड सदस्य के लिए 1762 और सरपंच के लिए 154 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। पंच के लिए भी 835 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह कल्याणपुर में कुल 3286 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर किया। दोनों ही प्रखंडों में कुल 5293 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 2593 पुरुष और 2700 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी