Muzaffarpur: जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की संजीवनी देगा सालासर हनुमान मंदिर

Muzaffarpur News सालासर हनुमान मंदिर प्रबंधन कमेटी और लायनेस क्लब के सदस्यों के अनुमोदन पर प्राप्त किया जा सकेगा मशीन । मंदिर में ऑक्सीजन मशीन का किया गया शुभारंभ। इसे काफी आसानी से चलाया जा सकता है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:45 AM (IST)
Muzaffarpur: जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की संजीवनी देगा सालासर हनुमान मंदिर
सालासार हनुमान मंदिर में औक्सीजन मशीन का उद्घाटन कारते सदस्य

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सालासर हनुमान मंदिर में शनिवार को आम लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने के लिए ऑक्सीजन मशीन का उद्घाटन किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 से लडऩे को लेकर हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए मुजफ्फरपुर महिला मंच और लायनेस क्लब के सौजन्य से सालासर मंदिर में ऑक्सीजन मशीन का उद्घाटन किया गया है। इसे काफी आसानी से चलाया जा सकता है। मौके पर कहा गया कि जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी वे सालासर हनुमान मंदिर प्रबंधन कमेटी, महिला मंच या लायनेस क्लब के किसी भी कार्यकारिणी सदस्य के अनुमोदन पर सालासर मंदिर से प्राप्त कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से मंटू सुरेका, विजय क्याल, राजीव केजरीवाल, निखिल केडिया, नवीन चाचान, संजय पोद्दार, कानजू छापरिया, आनंद कुमार, विनय छापरिया आदि मौजूद थे। 

होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा

कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में इलाज के साथ टेलीमेडिसिन सेवा भी दी जा रही है। अगर कोई मरीज होम क्वारंटाइन है तो वे टेलीमेडिसिन सेवा से सलाह ले सकते हैं। 

वाट्सएप पर ले सकते सलाह

टेलीमेडिसिन से चिकित्सकीय सलाह के लिए वाट््सएप नंबर 9471298500 जारी किया गया है। इस पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीज चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैैं।  

यहां से ले सकते एंबुलेंस व काउंसिलिंग सेवा

कोविड-19 मरीजों को एंबुलेंस व काउंसिलिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भी 0621-2266050, 51, 52, 54, 55, 56, 58, 59, 60, 61-71 नंबर जारी किए गए हैैं। वहीं टोल फ्री नंबर 18003456629 पर भी संपर्क किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी