व्हील चेयर की खरीदारी नहीं करने पर 35 स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया

पूछा गया स्पष्टीकरण डीईओ ने की कार्रवाई । इनमें राजकीय इंटर स्तरीय चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (मोतीपुर सरैया कुढऩी व मीनापुर)एसयू हाई स्कूल ब्रह्मपुरा आरआरबी हाई स्कूल कथैंया आरकेएसपी एकेडमी हरदी राजकीयकृत सीनियर सेकेंड्री प्लस टू हाई स्कूल मोतीपुर समेत अन्य स्कूल शामिल हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:21 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:21 PM (IST)
व्हील चेयर की खरीदारी नहीं करने पर 35 स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की खरीदारी नहीं की गई।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार विधान परिषद सदस्य के तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 12 नवंबर को मतगणना होगी। इसके लिए 28 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन, इसको लेकर उच्च विद्यालयों में तैयारी ही नहीं हुई है।

जिले के 35 उच्च विद्यालयों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की खरीदारी नहीं की गई। जबकि, शिक्षा विभाग की ओर से रिमाइंडर भी भेजा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसपर कार्रवाई करते हुए इन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही उनसे कारण पूछा गया है कि अबतक खरीदारी क्यों नहीं की गई है। जिन स्कूलों में व्हील चेयर की खरीदारी नहीं हुई है उसमें राजकीय इंटर स्तरीय चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (मोतीपुर, सरैया, कुढऩी व मीनापुर),एसयू हाई स्कूल ब्रह्मपुरा, आरआरबी हाई स्कूल कथैंया, आरकेएसपी एकेडमी हरदी, राजकीयकृत सीनियर सेकेंड्री प्लस टू हाई स्कूल मोतीपुर, राजकीयकृत श्री शंकर भगवान हाई स्कूल सरमस्तपुर, ब्रह्मर्षि यमुना गल्र्स हाई स्कूल, फतेहाबाद समेत अन्य स्कूल शामिल हैं।  

chat bot
आपका साथी