इंस्पायर अवार्ड के लिए 24 तक बच्चों के नाम नहीं भेजा तो वेतन बंद

इंस्पायर अवार्ड में बच्चे के नाम भेजने के लिए राज्य मुख्यालय से करीब एक दर्जन से अधिक पत्र आ चुके है। इसके मद्देनजर रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर एक आपात बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:17 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:17 AM (IST)
इंस्पायर अवार्ड के लिए 24 तक बच्चों के नाम नहीं भेजा तो वेतन बंद
इंस्पायर अवार्ड के लिए 24 तक बच्चों के नाम नहीं भेजा तो वेतन बंद

मुजफ्फरपुर। इंस्पायर अवार्ड में बच्चे के नाम भेजने के लिए राज्य मुख्यालय से करीब एक दर्जन से अधिक पत्र आ चुके है। इसके मद्देनजर रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर एक आपात बैठक हुई। इसमें जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी, बीआरसी, सीआरसी एवं शिक्षक संघ से जुड़े शामिल हुए। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि 24 सितंबर तक सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय से पांच-पांच बच्चों का नाम इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल पर लोड कर दें। शून्य रिपोर्ट आने वाले स्कूल के प्राचार्य, इलाके के बीईओ, बीआरसी व सीआरसी का वेतन 25 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। 8000 बच्चों का नाम भेजकर जिला को टॉपर बनाना है। साइंस के शिक्षक मनोभाव से लग कर इस कार्य को पूरा कर लें। बैठक के बीच कुछ शिक्षक नेताओं द्वारा बच्चों की पढ़ाई के अलावा शिक्षकों के स्वार्थ की बात करने लगे। इस पर डीईओ ने उन्हें बैठक से बाहर चले जाने को कहा। बाद में अपनी गलती मान उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया। इसमें निजी स्कूलों से भी सहयोग लिया जाएगा। तिरहुत एसोसिएशन ऑफ अनएडेड स्कूल्स के सचिव सुमन कुमार को करीब 200 निजी स्कूलों से पांच-पांच बच्चों को इंस्पायर अवार्ड के लिए नाम भेजने को कहा है। 16 प्रखंडों में अभी तक 7 प्रखंड के 206 बच्चों के नाम ही इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए नामित किए गए हैं। 9 प्रखंड के प्राचार्य और अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं ली। इस पर खेद प्रकट किया गया।

इन प्रखंडों से शामिल हुए बच्चे

औराई के दो स्कूलों से 10 बच्चे

मोतीपुर के एक स्कूलों से 1 बच्चा

कुढ़नी के 15 स्कूलों से 43 बच्चे

मुरौल के 3 स्कूलों से 8 बच्चे

मीनापुर के 5 स्कूलों से 20 बच्चे

सकरा के 26 स्कूलों से 119 बच्चे

मुशहरी के 1 स्कूल से 5 बच्चे

chat bot
आपका साथी