Bihar board Matric Examination 2020: मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, ऐसा करने वाले पर होने जा रही यह कार्रवाई

मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से वाट्सएप पर इस तरह की सूचना मिल रही है। हालांकि अधिकारियों ने इसे पूरी तरह भ्रामक बताया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:40 AM (IST)
Bihar board Matric Examination 2020: मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, ऐसा करने वाले पर होने जा रही यह कार्रवाई
Bihar board Matric Examination 2020: मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, ऐसा करने वाले पर होने जा रही यह कार्रवाई

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के साथ ही प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह भी फैलने लगी है। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से वाट्सएप पर इस तरह की सूचना मिल रही है। हालांकि अधिकारियों ने इसे पूरी तरह भ्रामक बताया है। सीतामढ़ी प्रशासन ने तो सख्त कदम उठाते हुए प्रश्न पत्र वायरल करने वाले वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

मुजफ्फरपुर में प्रश्नपत्र वायरल होने के बारे में एसडीओ पूर्वी ने कहा कि प्रश्नों की जांच कराई गई। यह पूर्णतया गलत है। वहीं सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि फर्जी प्रश्नपत्र वायरल करने वालों की पहचान कर ली गई है। उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि न्यूज सीतामढ़ी ग्रुप पर ये फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया गया है। जिसका एडमिन गुलशन कुमार मिठू है। साथ ही फ्रेंड्स ऑफ रीगा ग्रुप पर भी ये प्रश्नपत्र वायरल किया गया है। उसका एडमिन विजय कुमार है। इन दोनों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। डीपीआरओ ने कहा है कि जिला प्रशासन की जांच में यह प्रश्नपत्र फर्जी साबित हुआ है। जिला साइबर सेल जांच कर रही है। वायरल करने वाले अन्य तत्वों पर भी कार्रवाई होगी। 

chat bot
आपका साथी