अचानक फैल गई साइकिल गर्ल ज्‍योति की हत्‍या की अफवाह, आहत पिता ने दर्ज कराई FIR ...जानिए मामला

लॉकडाउन में पिता को साइकिल पर बिठा गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली साइकिल गर्ल ज्‍योति की मौत की अफवाह से सनसनी फैल गई। पिता के घटना की FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:17 PM (IST)
अचानक फैल गई साइकिल गर्ल ज्‍योति की हत्‍या की अफवाह, आहत पिता ने दर्ज कराई FIR ...जानिए मामला
अचानक फैल गई साइकिल गर्ल ज्‍योति की हत्‍या की अफवाह, आहत पिता ने दर्ज कराई FIR ...जानिए मामला

दरभंगा, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान घायल पिता को गुरुग्राम से दरभंगा स्थित अपने गांव तक साइकिल से ले जाने वाली 'साइकिल गर्ल' ज्योति की मौत की अफवाह फैल गई। इसे सोशल साइट पर पोस्‍ट करने वाले शाहीन स्वैगर 'पॉलिटिकल पोपट' के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। घटना के सिलसिले में एसपी ने एक थानााध्‍यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

मिली जनकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ज्‍योति नाम की ही एक अन्य लड़की की हत्या दरभंगा के पतोर ओपी क्षेत्र स्थित पतोर गांव में हुई थी। बीते बुधवार को एक बगीचे से शव बरामद किया गया था। कुछ लोगों ने मृतक लड़की को ज्योति पासवान मान कर उनकी हत्‍या की अफवाह फैला दी।

इस अफवाह की पड़ताल किए बिना शाहीन स्वैगर 'पॉलिटिकल पोपट' ने 'साइकिल गर्ल' की हत्‍या की खबर पोस्‍ट कर दिया। इससे आहत ज्‍योति के पिता मोहन पासवान ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने तथा उनकी नाबालिग बेटी के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में कमतौल थाने में नामजद एफआइआर दर्ज करा दी। उन्‍होंने 'पॉलिटिकल पोपट ग्रुप' के एडमिन शाहिद सोएगल को आरोपित किया है।

घटना के संबंध में दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि बुधवार को जिस ज्योति का शव मिला था, उसके  पिता ने पतोर सहायक थाने में हत्‍या की एफआइआर दर्ज किया है। इस मामले में एक अारोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपित अर्जुन मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं कर पाने के कारण पतोर के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल को निलंबित कर दिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि इस मामले को साइकिल गर्ल से जोड़कर सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साइबर सेल की मदद से सोशल साइट चलाने वाले को चिह्नित कर लिया गया। इसके बाद ज्योति के पिता के बयान पर एफआइआर दर्ज की गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भागलपुर रवाना हो गई है। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया में खबरों का सत्यापन करने के बाद ही उसपर विश्वास करें।

chat bot
आपका साथी