ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर किया सड़क जाम

सकरा प्रखंड अंतर्गत भर्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पाच में 10 दिनों से ट्रासफॉर्मर जला पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:41 AM (IST)
ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर किया सड़क जाम
ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड अंतर्गत भर्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पाच में 10 दिनों से ट्रासफॉर्मर जला पड़ा है। इस कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। वहीं, भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अबतक ट्रासफॉर्मर नहीं बदला गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जले ट्रासफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सिहो-बरियारपुर मुख्य मार्ग को घटों जाम कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालाकि पंचायत के मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से इस संदर्भ में बात हुई है। वे जल्द ही इस समस्या का निराकरण कर देंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल जाम को खोल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रासफॉर्मर नहीं बदलने पर फिर आदोलन करेंगे। मौके पर अर्जुन पासवान, श्याम पासवान, नीरज पासवान, मनोज पासवान, प्रमोद पासवान, धीरज पासवान, राहुल कुमार, संजीत कुमार, अमरेश कुमार, श्रीराम मुखिया आदि मौजूद थे।

बस से खींचकर युवक की पिटाई, 25 हजार रुपये लेकर फरार

गायघाट थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप एनएच 57 पर आपसी रंजिश में शुक्रवार को बस से खींचकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया जहा से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बेनीबाद के हनुमान नगर निवासी महेश्वर राय के पुत्र शिवशकर कुमार के रूप में की गई है। इस मामले में घायल के भाई गुलमोहर कुमार ने अज्ञात के खिलाफ पुरानी रंजिश में घेरकर मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की है। आरोप लगाया कि शिवशकर बोचहा थाना के शातिपुर गाव स्थित अपने मामा के यहा 25 हजार रुपये लेकर देने जा रहा था। उसकी ममेरी बहन की अगले महीने में शादी होने वाली है। इसी बीच 10-15 की संख्या में अज्ञात लोगों ने उसे बस से खींचकर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, रुपये व मोबाइल लेकर आरोपित फरार हो गए। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया मारपीट में घायल युवक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। वहा से फर्दबयान आने के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी