नहाने गए युवक की डूबने से मौत, सड़क जाम

सकरा थाना क्षेत्र के भर्तीपुर गांव में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:12 AM (IST)
नहाने गए युवक की डूबने से मौत, सड़क जाम
नहाने गए युवक की डूबने से मौत, सड़क जाम

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के भर्तीपुर गांव में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसका शव बाहर निकाला। हालंकि, स्वजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि भर्तीपुर निवासी दीपक पासवान का पुत्र करण कुमार नहाने के लिए बंका चौर में गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। यह देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला। स्वजनों को उसकी मौत का विश्वास नहीं हो रहा था, इसलिए आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरियारपुर पथ को शव रखकर जाम कर दिया तथा घटना की सूचना सकरा पुलिस व पंचायत के मुखिया को दी। पुलिस व मुखिया ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मुखिया द्वारा आपदा मद की राशि दिए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त कर दिया।

डूबने से बच्ची की मौत

औराई प्रखंड अंतर्गत अमनौर पंचायत के धारुपट्टी गाव निवासी रामचंद्र सहनी की 4 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की मौत घर के बगल में पानी में डूबने से गुरुवार को हो गई। लोगों ने बच्ची का चप्पल देख पानी में खोजना आरंभ किया। ग्रामीणों ने शव की खोज कर पानी से बाहर निकाल लिया। मुखिया अनामिका देवी की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बेदौल ओपी से मदन राम को भेजकर शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। मुखिया प्रतिनिधि पंकज पाडेय ने बताया कि पूरे पंचायत में जलजमाव से एक टोला से दूसरी टोला भी लोग नहीं जा सकते। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। जलजमाव से 4 से 6 फीट तक पानी पूरे चौर में भरा हुआ है, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी