सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी राजद

जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिला राजद के सभी प्रकोष्ठों की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:31 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:31 AM (IST)
सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी राजद
सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी राजद

मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिला राजद के सभी प्रकोष्ठों की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी सात अगस्त को मंडल कमीशन दिवस पर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। पार्टी की तीन प्रमुख मांगों में जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलाग की लाखों रिक्त पदों को भरने तथा मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू करने शामिल है। बैठक में गायघाट विधायक निरंजन राय ने कहा कि सात अगस्त 1990 को देश में जनता दल की सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीपी मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रयास से देश के बहुजन समाज को मुख्यधारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसलिए इस दिन प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठक में प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से युवा अध्यक्ष नितेश यादव,अति पिछड़ा अध्यक्ष अरविद साहनी, किसान अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा, छात्र अध्यक्ष संजय यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद, व्यावसायिक अध्यक्ष शिवनंदन शाह, महिला अध्यक्ष मृदुला ठाकुर, आपदा प्रबंधन अध्यक्ष नारायण यादव, प्रदेश युवा महासचिव राजू सिंह, जिला महासचिव लखींद्र यादव, जितेंद्र किशोर आदि शामिल हुए। इधर, राजद के प्रदेश सचिव वसीम अहमद मुन्ना ने जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए इस्लामपुर में बैठक की। बैठक में रवीश कुमार डेविड, अरविद कुमार गुप्ता, जावेद अख्तर, मोहम्मद बशीर लड्डू, श्रीनारायण साह, गरीबनाथ महतो आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी