सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ा़, महज 1495 की जांच में 111 लोग पॉजिटिव

डीएम के आदेश के बाद भी जांच व टीकाकरण की गति जोर नहीं पकड़ पाई 54 केंद्रों पर टीकाकरण डुमरा में 39 नानपुर-बाजपट्टी में एक-एक बथनाहा में दो बैरगनिया-बोखड़ा तीन-तीन रीगा में चार सुरसंड में पांच सुप्पी में दस बेलसंड में 11 परसौनी में 13 पुपरी में 19 केस मिले

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 03:09 PM (IST)
सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ा़,  महज 1495 की जांच में 111 लोग पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण से बचा के ल‍िए करें गाइडलाइन का पालन।
सीतामढ़ी, जासं : जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के मामले फिर बढ़ गए। एक दिन पहले 107 केस थे अगले ही दिन यह बढ़कर 111 हो गया। मतलब साफ है कि कोरोना जांच के आंकड़े बढऩे से केस भी तेजी से डिटेक्ट हो रहे हैं। इस प्रकार अब तक 832 केस सामने आए हैं। गुरुवार को 12 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। गुरुवार को जिले भर में 1495 लोगों की कोरोना जांच हुई। डुमरा में 39, नानपुर-बाजपट्टी में एक-एक, बथनाहा में दो, बैरगनिया-बोखड़ा तीन-तीन, रीगा में चार, सुरसंड में पांच, सुप्पी में दस, बेलसंड में 11, परसौनी में 13, पुपरी में 19 केस मिले। गनीमत रही कि रुन्नीसैदपुर, परिहार, सोनबरसा, मेजरगंज व चोरौत में एक भी केस नहीं मिला। 54 केंद्रों पर कोरोना जांच हो सकी। 179587 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। गुरुवार को 2085 लोगों को टीका लगा।
 -गनीमत रही रुन्नीसैदपुर, परिहार, सोनबरसा, मेजरगंज व चोरौत में एक भी केस नहीं मिला
 -179587 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका, गुरुवार को 2085 लोगों को टीका लगा
 22 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1495
 अब तक कोरोना जांच की संख्या : 535640
 जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 54
 
कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढऩे की बजाय घट गई 
 सीतामढ़ी । सभी टीकाकरण केंद्रों पर एक दिन में कम से कम 200 लोगों को टीका लगाने के टारगेट के बावजूद रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है। आलम यह है कि बढऩे की बजाय घट ही रही है। जबकि, केस उसकी तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं। 20 अप्रैल को लगभग 3500 लोगो को वैक्सीन दी जा सकी। वही अगले दिन यह संख्या घटकर 2549 पर आ गई। गुरुवार को तो यह और भी घट गई। आंकड़ा सीधे 2085 पर आ गया। जिले के सभी 17 प्रखंडों को मिलाकर 179587 लोगों को टीका लग सका है। 
chat bot
आपका साथी