जिले में बढ़ते अपराध पर विधानसभा में उठाएंगे आवाज

नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले में तेजी से अपराध बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 01:26 AM (IST)
जिले में बढ़ते अपराध पर विधानसभा में उठाएंगे आवाज
जिले में बढ़ते अपराध पर विधानसभा में उठाएंगे आवाज

मुजफ्फरपुर : नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले में तेजी से अपराध बढ़ रहा है। शासन-प्रशासन नियंत्रण में विफल है। यदि इस पर अंकुश नहीं लगा तो विधानसभा में जिले में बढ़ते अपराध पर आवाज बुलंद करेंगे। शहरवासियों को भी एकजुट एवं सजग रहकर अपराधियों से मुकाबला करना होगा। वे मझौली खेतल विकास मंच द्वारा डुमरी गैस गोदाम चौक पर आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा के साथ शहर का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में उप प्रमुख चंदेश्वर राय, भोला राम, मनोज दुबे, जीके ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजीत राय, उमेश गौतम आदि शामिल रहें। मुहल्लावासियों ने इस अवसर पर विधायक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इधर, श्री सत्यनारायण अतिथि भवन में वार्ड 40 की जनता ने नगर विधायक का अभिनंदन सह जन संवाद का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता फतेह चंद चौधरी ने की। संचालन सुनील ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में लोगों ने वार्ड की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मौके पर उदय शकर सिंह, मुक्ति बाबू, अमरेंद्र कुमार अमर ने पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार राज उर्फ पेंटर बाबू, प्रदीप सलंपुरिया,पूर्व पार्षद मुकेश विजेता, रियाज अंसारी, पूर्व पार्षद विजय केसरी आदि मौजूद रहे। मुशहरी : प्रखंड के पताही के पंचायत भवन में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी व पताही के पूर्व मुखिया सह काटी विधायक मो. ‌र्‌र्‌र्‌र्र्ईसराइल मंसूरी का नागरिक अभिनंदन किया गया जिसकी अध्यक्षता शकर पासवान ने की। मौके पर पंकज पासवान, राकेश पासवान, संतोष कुमार, लालदेव पासवान, राजकुमार साह, विनोद पासवान, सुमन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी