आठ माह बाद पीजी तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी, 18 प्रतिशत विद्यार्थी फेल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी सत्र 2018-20 के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:39 AM (IST)
आठ माह बाद पीजी तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी, 18 प्रतिशत विद्यार्थी फेल
आठ माह बाद पीजी तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी, 18 प्रतिशत विद्यार्थी फेल

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी सत्र 2018-20 के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है। आठ महीने बाद परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की मदद से विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि 62 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं कुल 352 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिग रहा। यह कुल परिणाम का आठ प्रतिशत है। बताया कि 18 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके। 12 प्रतिशत विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन कालेजों की ओर बार-बार कहने के बाद भी विद्यार्थियों का इंटरनल मा‌र्क्स नहीं भेजा जा सका। ऐसे छात्रों का परिणाम पेंडिग हो गया है। संबंधित कालेजों को कहा गया है कि शीघ्र विद्यार्थियों का इंटरनल मा‌र्क्स उपलब्ध कराएं ताकि तीन से चार दिनों में पेंडिग की समस्या को समाप्त किया जा सके। दिसंबर में भरा जाएगा चतुर्थ सेमेस्टर का फार्म, परीक्षा भी होगी

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर-तृतीय का परिणाम आने के बाद चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है। छात्र-छात्राएं दिसंबर में परीक्षा फार्म भरेंगे। साथ ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह में परीक्षा का भी आयोजन होगा। बताया कि चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने के साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पैट-2021 के लिए भी दावेदारी कर सकेंगे। बता दें कि एक सप्ताह से विद्यार्थी परिणाम जारी करने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। तीन दिन पूर्व परीक्षा नियंत्रक का विद्यार्थियों ने घेराव भी किया था। इसपर परीक्षा नियंत्रक ने लिखित आश्वासन दिया था कि 27 नवंबर को परिणाम जारी किया जाएगा। छात्रों का कहना था कि सत्र पिछले वर्ष ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन विलंब होने के कारण अबतक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी