पश्चिम चंपारण के वीटीआर में बिना लक्षण वाले को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी

तय नियमों के अनुसार फिलहाल जारी रहेगी पर्यटकों की आवाजाही। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही होगी जंगल सफारी। जंगल के बीच स्थित मठ मंदिरों तक जाने के लिए वन प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:50 AM (IST)
पश्चिम चंपारण के वीटीआर में बिना लक्षण वाले को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी
बिना लक्षण वाले को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। जंगल भ्रमण के दौरान मास्क लगाना होगा।

पश्चिम चंपारण, जासं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ( वीटीआर) प्रशासन ने अगले आदेश तक जंगलो में निजी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूर्व की तरह जंगल सफारी जारी रहेगी। जंगल के बीच स्थित मठ मंदिरों तक जाने के लिए वन प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। वाल्मीकिनगर के होटल और कैंटीन का नजारा भी बदला सा है। वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने कहा कि जंगल सफारी में विशेष सावधानी बरती जा रही है। प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बिना लक्षण वाले को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। जंगल भ्रमण के दौरान मास्क लगाना होगा। 

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन, घर पर ही इबादत

जासं, मुजफ्फरपुर : कोरोना का मामला एक बार फिर विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। यह समय काफी सतर्क रहने एवं लोगों को जागरूक करने का है। माह-ए-रमजान का मोकद्दस महीना शुरू होने वाला है। एक बार फिर कोरोना को लेकर हमसब सामूहिक तरावीह एवं इफ्तार से वंचित हो सकते हैं। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले का हवाला देते हुए धार्मिक स्थलों को बंद करने का फरमान जारी किया है। यह समय बहुत ही संवेदनशील है। इसमें धैर्य एवं समझदारी से निर्णय लेना है। इंसानियत की हिफाजत इस्लाम का अहम मकसद है। हमें इस मकसद को पूरा करने का जज्बा दिखाना है। हम सभी जानते हैं कि इस माह में इबादत का काफी महत्व है। हमें घर पर ही ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी है। रोजा रखने के साथ ही कुरआन की तिलावत करनी है। इस महामारी की वजह से काफी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। उनकी मदद करें। अल्लाह ने जिन्हें सलाहीयत दी है वे ऐसे लोगों का मदद करें। 

यह भी पढ़ें: LOVE...AUR DHOKHA: ऐसा भी होता है क्‍या? बैंक खाता खुलवाने में ही प्यार हो जाए, समस्तीपुर की युवती को हुआ और...

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में साली की मौत मामले में जीजा पर एफआइआर, जानिए इस मर्डर का तीसरी महिला से कनेक्शन

यह भी पढ़ें: नटवरलाल की आत्मा मुजफ्फरपुर के इस व्यक्ति में घुसी, बेच दी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के निजी स्कूल संचालकों ने कहा, ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के मस्तिष्क पर पड़ता बुरा प्रभाव

 
chat bot
आपका साथी