मुजफ्फरपुर मुक्तिधाम में मनमाने वसूली पर लगाम, तय किया गया दाह संस्कार का शुल्क

Muzaffarpur News वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल की पहल पर प्रबंधन समिति ने तय किया शुल्क। अधिक शुल्क की वसूली की लगातार मिल रही थी शिकायत। संजय केजरीवाल ने कहा कि किसी को भी वहां मनमाने शुल्क की वसूली नहीं करने दिया जाएगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:57 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:57 AM (IST)
मुजफ्फरपुर मुक्तिधाम में मनमाने वसूली पर लगाम, तय किया गया दाह संस्कार का शुल्क
मुजफ्फरपुर मुक्तिधाम में तय किया गया दाह संस्कार का शुल्क।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। फिलहाल सिकंदरपुर मुक्तिधाम में मनमानी वसूली पर लगाम लग गया है। वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल की पहल पर प्रबंधन समिति ने दाह संस्कार के लिए शुल्क तय कर दिया है। दाह संस्कार के नाम पर मनमानी वसूली की शिकायत के बाद शुक्रवार को प्रबंधन समिति के प्रमुख रमेश केजरीवाल, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, प्रभार रमेश ओझा एवं सहायक अशोक कुमार की बैठक हुई। बैठक में तय राशि के अनुसार गोएठा से दाह संस्कार के लिए 1100 रुपये, मशीन से दाह संस्कार करने पर 2700 एवं नौ मन लकड़ी से दाह संस्कार करने पर 5100 रुपये लगेगा। इसमें ढुलाई से लेकर चिता सजाने तक का शुल्क शामिल है। यदि लकड़ी ढोने एवं चिता सजाने का काम मृतक के स्वजन स्वयं करते हंै तो यह शुल्क 4100 रुपये होगा। कोरोना से हुई मौत के मामले में एंबुलेंस से चिता तक शव लाने के लिए 1500 रुपये लगेगा। संजय केजरीवाल ने कहा कि किसी को भी वहां मनमाने शुल्क की वसूली नहीं करने दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी