मधुबनी : कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

Madhubani News कोविड-19 का कहर अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। जिले में करीब एक साल से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के मिलने की संख्या सिमट रही है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 12:05 PM (IST)
मधुबनी : कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
मधुबनी में बैठक करते डीएम अमित कुमार

मधुबनी, जासं। कोविड-19 का कहर अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। जिले में करीब एक साल से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के मिलने की संख्या सिमट रही है। फिर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी है, उसका अनुपालन करना आवश्यक है। लिहाजा पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस जश्न में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।  गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों संग संयुक्त बैठक की।

 बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने किया। इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के तौर-तरीकों पर विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि गत वर्ष जिस तरह गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन किया गया था, उसी तरह इस गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

 जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्धारित समारोह स्थलों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए झंडोतोलन की तैयारी की जाय। आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मिथिला चित्रकला संस्थान, परिवहन विभाग आदि के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित झांकी की तैयारी करने का आदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट या फुटबाल फैंसी मैच का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में  अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी अभिषेक रंजन, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी