Darbhanga: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन

Lalit Narayan Mithila University स्नातक प्रथम खंड सत्र-2020-23 में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन स्वीकार्य किए जाएंगे। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म स्वीकार्य किए जाएंगे। वहीं बुधवार को बीबीए पार्ट टू सत्र 2018-21 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:58 AM (IST)
Darbhanga: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन
दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। स्नातक प्रथम खंड सत्र-2020-23  में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन स्वीकार्य किए जाएंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर बताया कि स्नातक प्रथम खंड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम में 30 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जाएंगे। 

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 30 तक भर सकते रजिस्ट्रेशन फार्म 

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म स्वीकार्य किए जाएंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार झा ने विवि अंतर्गत सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी इसकी सूचना दी है। बताया है कि 30 अप्रैल तक 30 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जाएंगे।

बीबीए पार्ट टू का निकला रिजल्ट 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने बुधवार को बीबीए पार्ट टू सत्र 2018-21 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। सीएम कॉलेज के 91 और आइबीएम बेला के 41 विद्यार्थी  परीक्षा में सफल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी