मोटर पंप की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए दो आरोपितों की धुनाई

काजीमोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर आमगोला में मोटर पंप की चोरी करते हुए दो शातिर चोरों को स्थानीय लोगों के सहयोग से खदेड़कर दबोचा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:20 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:20 AM (IST)
मोटर पंप की चोरी करते रंगे हाथ
पकड़ाए दो आरोपितों की धुनाई
मोटर पंप की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए दो आरोपितों की धुनाई

मुजफ्फरपुर। काजीमोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर आमगोला में मोटर पंप की चोरी करते हुए दो शातिर चोरों को स्थानीय लोगों के सहयोग से खदेड़कर दबोचा गया। गुस्साए लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। दोनों की पहचान शंकरपुरी के सत्यम श्रीवास्तव व कुंदन कुमार साह के रूप में हुई है। मामले में रिटायर्ड अधिकारी अमरेंद्र कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोबाइल टावर से बैट्री की चोरी, प्राथमिकी नगर थाना के अखाड़ाघाट कृष्णा सिनेमा के सामने वाली गली से एक कंपनी के टावर से बैट्री की चोरी कर ली गई। मामले में कटरा धनौर के शशिकांत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि वे 11 सालों से तकनीकी के पद पर कार्यरत है। दो दिन पूर्व टावर से नेटवर्क बंद होने की सूचना पर जब वहां पहुंचा तो देखा कि बैट्री गायब है। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। चोरों ने हार्डवेयर दुकान को बनाया निशाना शातिर चोरों द्वारा पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बताकर नगर थाना के जवाहरलाल रोड में एक हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया गया। चोरों का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें देखा गया कि चार शातिर चोर दुकान में घुसे और कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिए। खटखट की आवाज पर पड़ोसी जाग गए। उनके द्वारा शोर मचाया गया तो चोर भाग निकले। मामले में दुकानदार राज कुमार सिंह सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

chat bot
आपका साथी