दो बच्चों के साथ अपहृत महिला बरामद, आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के डुमरी से दो बच्चों के साथ अपहृत महिला को पुलिस ने बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 03:39 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 03:39 AM (IST)
दो बच्चों के साथ अपहृत महिला बरामद, आरोपित गिरफ्तार
दो बच्चों के साथ अपहृत महिला बरामद, आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के डुमरी से दो बच्चों के साथ अपहृत महिला को पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित की पहचान रोहतास भेड़िया के प्रियेश सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि महिला व उसके दोनों बच्चे 27 मार्च को भगवानपुर इलाके से गायब हो गई थी। मामले में महिला के पति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वह ट्रक चालक है। आवेदन में प्रियेश पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। पुलिस का कहना है कि महिला का बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। वहीं आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि पति ट्रक के चालक है। बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में रखे थे। इस बीच आरोपित महिला से बहन का संबंध बनाकर उसके घर पर आने लगा। आरोपित इलाके के एक होटल में काम करता है। मां के पास दिल्ली ले जाने की बात बोलकर आरोपित 29 मार्च को महिला व उसके बच्चों को अपने साथ ले गया। डुमरी इलाके में एक घर में बंधक बना लिया। इस बीच मंगलवार को आरोपित ने मारपीट की। शोरगुल पर स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बचाया गया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और महिला व बच्चों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

बैंक खाते से उड़ाए 40 हजार, केस

अखाड़ाघाट रोड इलाके के चंदन कुमार कुशवाहा के बैंक खाते से 40 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई। उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बैंक प्रबंधक या बैंक के कर्मियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। बताया कि सरैयागंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है। चार अप्रैल को दो बार में उनके खाते से 20-20 हजार रुपये उड़ा लिए गए।

-------------

chat bot
आपका साथी