कर्मयोगी संत थे रविदास, समाज की भलाई व खुशहाली को रहे प्रयासरत

संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की 641वीं जयंती पर बुधवार को विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से समारोह का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 01:49 AM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 01:49 AM (IST)
कर्मयोगी संत थे रविदास, समाज की भलाई व खुशहाली को रहे प्रयासरत
कर्मयोगी संत थे रविदास, समाज की भलाई व खुशहाली को रहे प्रयासरत

मुजफ्फरपुर। संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की 641वीं जयंती पर बुधवार को विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से समारोह का आयोजन हुआ। जिला राजद की ओर से जवाहर लाल रोड स्थित नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की। इसमें आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रविदास कर्मयोगी संत थे। वे काम के साथ भगवान का नाम लेते रहते थे। बाल्यकाल से ही पैतृक पेशा में लगे रहकर भी समाज की भलाई व खुशहाली के लिए प्रयासरत रहे। समारोह में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समी इकबाल, डॉ. विनोद प्रसाद यादव, मनोज शर्मा, शिवचंद्र राय, रामवृक्ष सहनी, अब्दुल मजिद, इसराइल मंसूरी, रामबाबू सिंह यादव आदि ने भी विचार रखे। उधर, श्री हरि कृपा सेवा एवं सत्संग समिति की ओर से पताही में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता रामदासाचार्य जी महाराज ने की। उन्होंने संत रविदास को कर्मनिष्ठ संत बताया। मौके पर सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, रवीन्द्र कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, हरिकिशोर सिंह, मीरा देवी आदि थे। रविदास महासभा की ओर से रविदास चौक, ब्रह्मापुरा स्थित रेलवे कॉलोनी गेट पर धूमधाम से आयोजन हुआ। अध्यक्षता राजेश राम व राम कुमार ने की। मौके पर प्रमोद राम, टिंकू कुमार, चंदन, मिथिलेश राम, शंकर राम, मोहन राम, धर्मेन्द्र राम, मदन राम, सुरेश राम भोला आदि थे। इधर, इमलीचट्टी स्थित जिला जदयू कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता हरिओम कुशवाहा ने की। इसमें अजीत कुमार निराला, कुमार मणिभूषण निषाद, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, कुमारेश्वर आदि थे।

उधर, लालू विचार मंच के महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार साह की ओर से उर्दू मध्य विद्यालय, सादपुरा, छात्र जदयू की ओर से सुस्ता पंचायत स्थित मझौली धर्मदास गांव की महादलित बस्ती, जन विकास मंच की ओर से आजाद रोड, चंदवारा, जिला एससी एसटी कर्मचारी संघ की ओर से समाहरणालय स्थित अंबेदकर पार्क, बिहार विवि परिसर स्थित ठक्कर बापा अंबेदकर कल्याण छात्रावास आदि जगहों पर भी जयंती समारोह का आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी