Muzaffarpur News: आधार से लिंक नहीं कराने वाले 72 हजार 789 राशन कार्ड होंगे रद, जानिए

डीएम ने शुक्रवार को राशन वितरण व राशन कार्ड संबंधित मामलों को लेकर समीक्षा की। ऐसे राशन कार्ड धारी जिन्होंने अपना आधार नंबर नहीं दिया। उन्हें नोटिस दिया गया।

By Edited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:17 PM (IST)
Muzaffarpur News: आधार से लिंक नहीं कराने वाले 72 हजार 789 राशन कार्ड होंगे रद, जानिए
Muzaffarpur News: आधार से लिंक नहीं कराने वाले 72 हजार 789 राशन कार्ड होंगे रद, जानिए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राशन वितरण व राशन कार्ड संबंधित मामलों को लेकर समीक्षा की। जिसमें पाया कि अनुमंडल पूर्वी में 54 हजार 695 राशन कार्ड प्रिन्ट कर प्रखंडों व नगर निगम को दिए जा चुके हैं। उनमें से 40 हजार 229 राशन कार्ड का ही वितरण किया जा चुका है। इसी तरह अनुमंडल पश्चिमी में 63 हजार 325 कार्ड प्रिन्ट कर सभी प्रखंडों को दे दिए गए हैं। लेकिन उनमें से 52 हजार 602 का ही वितरण किया गया है। इस तरह से एक लाख 18 हजार 20 राशन कार्ड प्रिन्ट हुए थे। जिसमें से 92 हजार 831 का ही वितरण किया गया।

 डीएम ने शेष बचे 25 हजार 189 राशन कार्ड का वितरण हर हाल में 15 जुलाई तक कराने के लिए दोनों एसडीओ को आदेश दिया है। वहीं 72 हजार 789 ऐसे राशन कार्ड धारी हैं, जिन्होंने अपना आधार नंबर नहीं दिया। इसके कारण उन्हें नोटिस दिया गया। लेकिन कोई पहल नहीं होने पर शीघ्र ही इन सभी कार्ड को रद करने की कार्रवाई करने का आदेश डीएम ने दिया है। इसके अलावा 68 हजार 981 ऐसे राशन कार्ड धारी है, जो डीबीटी फेलियोर है। इसके कारण इनके खाते में एक हजार रुपये नहीं जा सका। डीएम ने आदेश दिया कि इन सभी की जांच करें कि पिछले 6 महीनों से राशन का उठाव किया है या नहीं। सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई करें।

रिक्त पड़े 106 जनवितरण प्रणाली की दुकान की जल्द दें अनुज्ञप्ति

पाया गया कि जिला स्तर पर 542 जन वितरण दुकानों की रिक्त थी। इनमें से 436 को अनुज्ञप्ति दी गई। लेकिन शेष बचे 106 अभी भी रिक्त है। डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही जिला चयन समिति की बैठक बुलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

56 फीसद उठाव पर डीएम ने जताई नाराजगी

आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना के तहत लाभुकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का जून माह का वितरण 56 फीसद होने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की। आदेश दिया कि तीन दिनों के अंदर वितरण सुनिश्चित करें। खाद्यान्न का उठाव और वितरण समय पर हो। इसमें किसी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ पूर्वी व पश्चमी, जिला आपूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी