इस्लाम की हिदायत इंसान व इंसानियत की हिफाजत अहम, अल्लाह आपसे होगा राजी

जिस अल्लाह ने मस्जिद में इबादत करने का हुक्म दिया है उसी का हुक्म है इंसान व इंसानियत की हिफाजत अहम है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:59 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:59 AM (IST)
इस्लाम की हिदायत इंसान व इंसानियत की  हिफाजत अहम, अल्लाह आपसे होगा राजी
इस्लाम की हिदायत इंसान व इंसानियत की हिफाजत अहम, अल्लाह आपसे होगा राजी

मुजफ्फरपुर : जिस अल्लाह ने मस्जिद में इबादत करने का हुक्म दिया है उसी का हुक्म है इंसान व इंसानियत की हिफाजत अहम है। इस्लाम में हिदायत है कि जब ऐसी कोई बीमारी फैले जो एक इंसान से दूसरे में फैल रही हो तो एक दूसरे से दूरी बना लें। यह बात हमेशा ध्यान देने व अमल करने की है कि इस्लाम ने कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी। मौजूदा माहौल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन तय किया है उसका पालन करना सबका फर्ज है। दिमाग से इस बात को निकाल दें कि पांच समय की नमाज हो या तरावीह की नमाज वो मस्जिद में ही अदा की जाएगी तो नेकी मिलेगी। ऐसे हालात में आप घर पर ही इबादत करेंगे तो अल्लाह आपको उतनी ही नेकी देगा। क्योंकि अल्लाह को पता है कि आप इंसान, समाज व देश को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह समय इस बहस में पड़ने का नहीं है कि कोरोना वायरस की क्या सच्चाई है। कुछ जगहों पर इसी बहस को लेकर हालात बदतर हो रहे हैं। इस बीमारी को लेकर इतना तय है कि यह एक ऐसा वायरस है इंसान के लिए खतरनाक है।

मुफ्ती बदीउज्जमां नदवी कासमी, चेयरमैन, ऑल इंडिया इंडियन कौंसिल ऑफ फतवा एंड रिसर्च ट्रस्ट

विधायक ने किया शिलान्यास

गायघाट विधायक निरंजन राय ने कटरा प्रखंड के माधोपुर मुशहर टोला से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तक बनने बाले पथ का रविवार को शिलान्यास किया। डेढ़ किमी की इस सड़क पर 1.11 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके बन जाने से 50 हजार की आबादी के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। मौके पर संवेदक मनोज कुमार, बख्तेयार अहमद, चुन्नू चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी