मुजफ्फरपुर में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग को लेकर निकाली रैली

कोरोना संक्रमण के कारण लगातार सात-आठ महीने लॉकडाउन और उसके बाद भी स्थिति सामान्य होने पर कोचिंग संस्थान और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश के विरोध में शनिवार को शिक्षा बचाओ मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 01:36 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग को लेकर निकाली रैली
मुजफ्फरपुर में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग को लेकर निकाली रैली

मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार सात-आठ महीने लॉकडाउन और उसके बाद भी स्थिति सामान्य होने पर कोचिंग संस्थान और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश के विरोध में शनिवार को शिक्षा बचाओ मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली गई। इसमें प्राइवेट ट्यूटर एसोसिएशन के शिक्षक, कोचिंग और स्कूल संचालक, गैर शिक्षण कर्मचारी और अभिभावक भी शामिल हुए। रैली कलमबाग चौक से शुरू होकर कल्याणी चौक तक पहुंची। इसका मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा कार्यालय का ध्यान आकíषत करना था। मोर्चा के विकास शुक्ला ने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थान और प्राइवेट ट्यूटर्स और गैर शैक्षणिक कर्मी भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं सभी व्यावसायिक संस्थान यहां तक मॉल खोलने की अनुमति दे दी गई लेकिन, स्कूल और कोचिंग को बंद रखना गलत है। विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को कोरोना के नियम का पालन करते हुए संचालित किया जा सकता है। इसकी अनुमति मिलनी चाहिए। डीपीओ कार्यालय के कर्मियों पर प्रस्वीकृति मामले में टाल-मटोल करने का आरोप लगाया। कहा कि अब विद्यालय का किराया देने के साथ-साथ पानी बिजली एवं गाड़ियों का किस्त लोन की ईएमआई, ईएसआई, इपीएफ आदि का भुगतान कर पाना असंभव हो गया है। इसमें संयोजक विकास शुक्ला, गणवन्त मल्लिक, राजेश कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार सिंह, ललन कुमार, चंदन कुमार, रंजन सहाय, अभय कुमार पाडे, मुकुट मणि, नागेंद्र प्रसाद सिंह, बालेंद्र कुमार, मोहन गुप्ता, अखिलेश, अनमोल, सुधीर कुमार, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रभात कुमार, वरुण त्रिपाठी, नीरज कुमार, आदित्य रंजन, परशुराम कुमार, अमन कुमार, अनिकेत कुमार, सुमन झा, राहुल कुमार चंद्रा, नितेश कुमार, सुशात कुमार, श्रीकात सिंह, अविनाश कुमार, मयंक कुमार आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की

chat bot
आपका साथी