B. R. Ambedkar Bihar University: राजभवन ने विद्यार्थियों की शिकायत पर विवि को लगाई फटकार, कहा- स्थानीय स्तर पर करें समाधान

दर्जनों विद्यार्थियों ने की थी राजभवन में परीक्षा व सत्र अपडेट नहीं होने की शिकायत। शिकायतों का शीघ्र निष्पादन कर शिकायतकर्ताओं के साथ राजभवन को सौंपना है रिपोर्ट।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:03 PM (IST)
B. R. Ambedkar Bihar University: राजभवन ने विद्यार्थियों की शिकायत पर विवि को लगाई फटकार, कहा- स्थानीय स्तर पर करें समाधान
B. R. Ambedkar Bihar University: राजभवन ने विद्यार्थियों की शिकायत पर विवि को लगाई फटकार, कहा- स्थानीय स्तर पर करें समाधान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विवि (B. R. Ambedkar Bihar University) में सत्र नियमित करने, ससमय परीक्षाओं के आयोजन समेत व्याप्त अन्य कई समस्याओं को लेकर दर्जनों विद्यार्थियों ने राजभवन को पत्र लिखा था। साथ ही इसके निराकरण की मांग की गई थी। राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कुलपति को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इन आवेदनों का शीघ्र नियमानुसार निष्ष्पादन करें। इसका रिपोर्ट आवेदक के साथ राजभवन को भी भेजें। साथ ही आवेदकों को भी कहा गया है कि वे आगे से अपनी समस्याएं विवि स्तर पर सुलझाएं। बता दें कि विवि को पहले भी यूजीसी से शिकायतों के निवारण के लिए कमेटी गठित करने और हेल्पलाइन जारी करने का आदेश दिया गयाा था। लेकिन, इस दिशा में अबतक कोई पहल ही नहीं हुई। ऐसे में परेशान होकर विद्यार्थियों ने राजभवन से लिखित शिकायत की थी।

अधिकतर शिकायत परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े

राजभवन को प्राप्त शिकायती आवेदनों में अधिकतर परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े हैं। ऐसा ङ्क्षसह ने बीए पार्ट वन के पेंडिंग रिजल्ट, सौरभ कुमार ने स्नातक पार्ट टू के परीक्षाफल में सुधार, सुबोध कुमार ने टीडीसी पार्ट वन में कम अंक मिलने, विकास कुमार ने पीएचडी के लिए मौखिक परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी। इसी प्रकार विभिन्न विद्यार्थियों और कॉलेजों की ओर से भी विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायत की गई थी। इसपर राजभवन ने विवि को शीघ्र संज्ञान लेने को कहा है। 

chat bot
आपका साथी