औराई के एक दर्जन गांवों के 12 सौ घरों में घुसा पानी

बागमती लखनदेई व मनुषमारा नदियों के जलस्तर में सोमवार को पाचवें दिन भी वृद्धि जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:40 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 01:40 AM (IST)
औराई के एक दर्जन गांवों के 12 सौ घरों में घुसा पानी
औराई के एक दर्जन गांवों के 12 सौ घरों में घुसा पानी

मुजफ्फरपुर : बागमती, लखनदेई व मनुषमारा नदियों के जलस्तर में सोमवार को पाचवें दिन भी वृद्धि जारी रही। बागमती के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बागमती परियोजना उत्तरी और दक्षिणी बाध के बीच बसे एक दर्जन गाव के 12 सौ घरों में बागमती का पानी प्रवेश कर गया है। प्रशासनिक स्तर पर आबादी को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने के लिए नौ नावें चलाई जा रही हैं। वहीं लोग निजी नाव से भी आवागमन कर रहे हैं। घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोग विस्थापित होकर बागमती परियोजना बाध पर शरण ले रहे हैं। बभनगामा गाव के मो खुर्शीद, मो कलाम, अनिल चौधरी ने बताया कि घरों में दो फीट बाढ़ का पानी आ गया है जिस कारण बाध पर आ गए हैं। मो आफताब आलम ने कहा कि सरकार अगर पुनर्वास की जमीन दे दी रहती तो लोग अपनी जगह पर झोपड़ी बनाकर रहते। लोगों को हर वर्ष बाढ़ का दंश झेलना नहीं पड़ता। इधर, लखनदेई व मनुषमारा के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड के नए क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी फैलना शुरू हो गया है। राजखंड,रामखेतारी, मधुबन, गंगुली, घनश्यामपुर, धरहरवा, मधुबन बेशी, अंबेदकर नगर, चैनपुर, रामपुर, रतवारा, शभूता,महेशस्थान,सिमरी,ससौली,चंडिहा,औराई समेत कई गाव के खेतों मे लगी धान की फसल डूब गई है। सीओ ग्यानानंद ने बताया कि बाढ़पीड़ितों के आवागमन के लिए नौ नावें विभिन्न जगहों पर चलाई जा रही हैं। जरूरत के अनुसार नाव की संख्या बढ़ाई जाएगी। मीनापुर में पिपरा सेन में डायवर्सन बहा, आवागमन बाधित

अतिवर्षा से बागमती की पुरानी धारा में अधिक पानी होने हो पिपरा सेन में निर्मित डायवर्सन बह गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इस क्षेत्र के दर्जनों गावों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। लोगों को गोरीगामा, टेंगराहा होते प्रखंड या जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इधर, गंडक में भी जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। नंदना पंचायत की पंसस सुशीला देवी ने सीओ को आवेदन देकर डायवर्सन की जगह आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है। मझौलिया के पूर्व मुखिया सदरुल खान ने सरकार से किसानों के सब्जी फसलों के नुकसान का मुआवजा देन की माग की है।

chat bot
आपका साथी