बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकार्ड, 61.2 मिलीमीटर पर पहुंचा ग्राफ

बुधवार की सुबह जमकर बारिश हुई। इससे चार अगस्त का 23 साल का रिकार्ड टूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:20 AM (IST)
बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकार्ड, 61.2 मिलीमीटर पर पहुंचा ग्राफ
बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकार्ड, 61.2 मिलीमीटर पर पहुंचा ग्राफ

मुजफ्फरपुर : बुधवार की सुबह जमकर बारिश हुई। इससे चार अगस्त का 23 साल का रिकार्ड टूट गया। 1998 के बाद 2007 में 30 एमएल बारिश हुई थी। वहीं इस साल चार अगस्त को 61.2 एमएम बारिश हुई। डा.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने को सकती है। बारिश से हर जगह जलजमाव से लोग परेशान रहे। जिले से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से कटरा, औराई के निचले इलाके में दर्जनभर से ज्यादा इलाके बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।

साल---वर्षा (एमएम में) 1998---5.8

1999---0

2000---0

2001----5

2002----0

2003---0

2004--0

2005---4

2006---7.8

2007---30

2008-----0

2009---0

2010----0

2011----24.7

2012---0

2013---0

2014---3.6

2017---6.8

2018----8.2

2019---0

2020----0

2021----61.2

----------------------

जलजमाव से लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, कालीबाड़ी रोड में प्रदर्शन

जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहरवासियों में जनप्रतिनिधियों एवं निगम प्रशासन के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। बुधवार को कालीबाड़ी रोड में पानी में उतर मुहल्लासियों ने प्रदर्शन किया। नगर विधायक एवं निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। योगेश कुमार टिंकू ने कहा कि नाले की उड़ाही का निगम द्वारा झूठा दावा किया जाता रहा। जबकि आज तक कालीबाड़ी रोड के नाला की सफाई नहीं हुई। इसके कारण न सिर्फ कालीबाड़ी रोड, जबकि उसे जुड़ी गलियों, श्री कृष्ण श्याम पथ, बालाजी मंदिर गली, राम आशीष राम मार्ग में दो फीट पानी लगा हुआ है। मुहल्लावासियों को जीना मुहाल हो गया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुरेश भगत, प्रभात कुमार मुन्ना, मनोज गुप्ता। मुहल्लावासियों ने कह कि यदि उनको यदि जलजमाव की पीड़ा से मुक्ति नहीं मिली तो बाध्य होकर आंदोलन तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी