मुजफ्फरपुर में पांच दिनों के धान लदान में रेलवे को एक करोड़ का राजस्व प्राप्त

सोनपुर मंडल ने माल ढुलाई में नया कीर्तिमान स्थापित किया। पांच दिनों के लदान से रेलवे को 11863720 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 12:39 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में पांच दिनों के धान लदान में रेलवे को एक करोड़ का राजस्व प्राप्त
मुजफ्फरपुर में पांच दिनों के धान लदान में रेलवे को एक करोड़ का राजस्व प्राप्त

मुजफ्फरपुर। सोनपुर मंडल ने माल ढुलाई में नया कीर्तिमान स्थापित किया। पांच दिनों के लदान से रेलवे को 1,18,63,720 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि किसानों, बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को रेल से ढुलाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्हें सभी तरह की सुविधा दी जा रही। कहा कि 20 नवंबर को खगड़िया से समलकोट जंक्शन के लिए 20 बीसीएन में 12770 क्विटल धान का लदान किया गया। इससे रेलवे को 23 लाख 04 हजार 810 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 25 नवंबर को खगड़िया से बिक्कावोलु के लिए 20 बीसीएन में 12620 क्विटल धान का लदान किया गया, जिससे रेलवे को 22,77,746 का राजस्व प्राप्त हुआ। 27 नवंबर को खगड़िया से बिक्कावोलु के लिए 20 बीसीएन में 12770 क्विंटल धान का लदान किया, जिससे रेलवे को रुपये 23,04,819 का राजस्व प्राप्त हुआ। 29 नवंबर को नारायणपुर अनंत से समलकोट के लिए 1081.22 टन धान का लदान किया, जिससे रेलवे को रुपये 24,76,354 का राजस्व प्राप्त हुआ। 30 नवंबर को नारायणपुर अनंत से समलकोट के लिए 1100 टन धान का लदान किया, जिससे रेलवे को 25,00000 लगभग का राजस्व प्राप्त हुआ।

विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों ने किया प्रदर्शन : विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पुराना क्रू लॉबी कार्यालय के समीप धरना- प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता रंजन कुमार ने की। शाखा सचिव विरजन चौधरी के नेतृत्व में डीएम को इस अवसर पर ज्ञापन सौंपा गया। शाखा अध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा कि कर्मियों को लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। मंडल मंत्री पिनकी नंदन ने कहा कि सीलिग के आधार पर एनडीए में कटौती बंद करने, डीए पर रोक हटाने, ई-पास के नाम पर सुविधा पास में कटौती पर रोक लगाने व अन्य मांग हैं। मौके पर ईश्वर चंद्र विद्यासागर, नीरज कुमार, विनोद कुमार, बाबूलाल दास, शिवजी पासवान, दीपक कुमार, अशोक कुमार, विनय कुमार सिंह, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी