Purvanchal Express Accident: ट्रेन हादसे की जांच को रेल पुलिस की टीम गठित, लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मियों से होगी पूछताछ

Gorakhpur Kolkata Purvanchal Express Accident in Muzaffarpur Bihar गोरखपुर कोचिंग डिपो और मुजफ्फरपुर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों-कर्मियों से होगी पूछताछ। एक-दो दिन में एफएसएल जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके बाद गोरखपुर के लिए टीम को रवाना किया जाएगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:20 PM (IST)
Purvanchal Express Accident: ट्रेन हादसे की जांच को रेल पुलिस की टीम गठित, लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मियों से होगी पूछताछ
ट्रेन हादसे की जांच को रेल पुलिस की टीम गठित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्वांचल एक्सप्रेस हादसे की जांच को रेल पुलिस ने गुरुवार को एक टीम गठित की। इसमें एक पदाधिकारी और दो सिपाहियों को शामिल किया गया है। यह टीम गोरखपुर कोचिंग डिपो के अधिकारियों, कर्मियों और मुजफ्फरपुर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि घटना में कोचिंग डिपो और इंजीनियरिंग विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों विभागों की लापरवाही सामने आ रही है। एक-दो दिन में एफएसएल जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके बाद गोरखपुर के लिए टीम को रवाना किया जाएगा। 

27 को फिर होगी कर्मियों से पूछताछ

हादसे की जांच कर रही टीम 27 अक्टूबर को जंक्शन पर 10 रेल कर्मियों से पूछताछ करेगी। पूछताछ की जद में स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गार्ड, सहायक लोको पायलट, लोको पायलट, गेटमैन, कोचिंग विभाग के कर्मचारी आएंगे। डीआरएम ने कहा कि सभी तरह की जांच की जा रही है। इससे पूर्व बुधवार को टीम ने पटना में 10 कर्मचारियों से पूछताछ की थी। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। 

यह है मामला 

गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगियां मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के सिलौत स्टेशन के समीप बेपटरी हो गई थीं। एसी कोच में लगी टंकी की वेल्डिंग टूटने से यह हादसा हुआ था। 

chat bot
आपका साथी