रेलवे ग्रुप डी कर्मियों की मनमानी से कार्य प्रभावित, अधिकारी कार्रवाई करने में विफल

स्थानीय अधिकारी कर्मियों पर कार्रवाई करने में विफल। डायरी पर कर्मियों की आने की अंकित नहीं हो रही टाइमिंग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:24 PM (IST)
रेलवे ग्रुप डी कर्मियों की मनमानी से कार्य प्रभावित, अधिकारी कार्रवाई करने में विफल
रेलवे ग्रुप डी कर्मियों की मनमानी से कार्य प्रभावित, अधिकारी कार्रवाई करने में विफल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्टेशन मास्टर कार्यालय में तैनात होने वाले ग्रुप डी कर्मियों की मनमानी बढ़ गई। वे प्रतिदिन दो से तीन घंटे विलंब से ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। इससे ट्रेन ऑपरेशन कार्य प्रभावित हो रहा है। बावजूद स्थानीय अधिकारी कर्मियों पर लगाम लगाने में विफल हैं। मंगलवार को भी कई कर्मी विलंब से पहुंचे। जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर कार्यालय में ग्रुप डी कर्मियों की तैनाती है। इसमें कई कर्मचारी सोनपुर, हाजीपुर व अन्य जगहों से ट्रेन से सफर कर आते हंै।

 ट्रेन लेट होने पर कर्मचारी भी ड्यूटी पर दो से तीन घंटे विलंब पहुंचते हैं। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर विलंब से आने वाले कर्मियों का डायरी में समय अंकित नहीं करते हैं। इससे प्रतिदिन टे्रन का इंजन घुमाने, काटने, बोगी जोडऩे, गार्ड व लोको पायलट को कासन देने व अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। कई कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं। इससे प्रत्येक शिफ्ट में पांच कर्मचारी की तैनाती में एक व दो ही पहुंचते हैं।

 अधिकारी को सूचना देने के बाद भी कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। साथ ही सोनपुर, हाजीपुर व अन्य जगहों से आने वाले कर्मियों को क्वार्टर आवंटित नहीं किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर नहीं आने वाले गु्रप डी कर्मियों पर कार्रवाई की जाती है।  

chat bot
आपका साथी