ऑटो से टकराई ट्रेन, टला बड़ा हादसा

सीतामढ़ी रेलमार्ग पर झपहा स्थित रेलवे गुमटी पर शुक्रवार दोपहर मेमो ट्रेन ऑटो से टकरा गई। इंजन में फंसकर ऑटो दस मीटर तक घिसटता रहा। लोगों के शोर मचाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और इंजन में फंसे ऑटो को निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:14 AM (IST)
ऑटो से टकराई ट्रेन, टला बड़ा हादसा
ऑटो से टकराई ट्रेन, टला बड़ा हादसा

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी रेलमार्ग पर झपहा स्थित रेलवे गुमटी पर शुक्रवार दोपहर मेमो ट्रेन ऑटो से टकरा गई। इंजन में फंसकर ऑटो दस मीटर तक घिसटता रहा। लोगों के शोर मचाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और इंजन में फंसे ऑटो को निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ऑटो सवार सभी लोगों के समय रहते उतर जाने से बड़ा हादसा टल गया। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने कर्मियों को ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बताते हैं कि झपहा स्थित ओवरब्रिज पर जाम लगा था। इससे ऑटो चालक रेलवे गुमटी पर आया। यहां गुमटी खुली होने पर उसे पार करने लगा। इसी दौरान ट्रैक पर ऑटो फंस गया। सीतमाढ़ी से मुजफ्फरपुर आने वाली मेमू ट्रेन को आते देखकर ऑटो पर सवार पांच यात्री आननफानन में सामान लेकर उतरकर भागे। साथ ही चालक भी फरार हो गया। इससे ऑटो खाली हो गया। उतरने के दौरान एक-दो यात्री चोटिल भी हो गए। ट्रैक पर ऑटो देखकर तेज गति से आ रही मेमू ट्रेन के लोको पायलटों ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाया। ट्रेन ऑटो में टक्कर मारते आगे बढ़ गई। इस दौरान ऑटो इंजन में फंस गया। वह दस मीटर तक घिसटता रहा। यह देख लोगों ने शोर मचाया तो लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और ऑटो को हटाया। इसकी मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कर्मियों ने कोई सूचना नहीं दी गई। कर्मियों ने कहा कि अचानक ऑटो सामने आने से टकरा गया होगा। हालांकि घटना की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस पहुंची और सिपाहियों ने ट्रैक से लोगों को हटाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। कर्मियों को ज्वाइंट रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी