भारत वैगन से छंटनीग्रस्त कर्मियों व आरपीएफ जवानों में झड़प

छंटनीग्रस्त कर्मियों ने बटलर रोड की मेन सड़क पर सोमवार को भारत वैगन के सामान से लदे ट्रक को रोक दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 12:46 AM (IST)
भारत वैगन से छंटनीग्रस्त कर्मियों व आरपीएफ जवानों में झड़प
भारत वैगन से छंटनीग्रस्त कर्मियों व आरपीएफ जवानों में झड़प

मुजफ्फरपुर : छंटनीग्रस्त कर्मियों ने बटलर रोड की मेन सड़क पर सोमवार को भारत वैगन के सामान से लदे ट्रक को रोक दिया। कर्मियों ने ट्रक पर चढ़कर नारेबाजी की। इस दौरान छंटनीग्रस्त कर्मियों व आरपीएफ जवानों के बीच झड़प भी हुई। इसी बीच एक कर्मी ट्रक के नीचे जाकर सो गया। उसे हटाने में जवानों का पसीना छूट गया। उसे खींचकर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकला। इससे ट्रक रुका रहा। कर्मियों व जवानों में नोकझोंक होती रही। इस दौरान कर्मी को चोट भी लगी। बटलर रोड के दोनों तरफ जाम लग गया। सुबह सात बजे आरपीएफ जवानों की टीम भारत वैगन पहुंची। सड़क के दोनों छोर पर रस्सी से घेरेबंदी की गई। कर्मियों को अंदर जाने से रोका। इस पर वे मेन सड़क पर धरना पर बैठ गए। दोपहर तीन बजे के बाद चदरा व अन्य पा‌र्ट्स से लदा ट्रक भारत वैगन से निकला। कर्मियों ने सड़क पर लेटकर उसे रोक दिया। भारत वैगन लेबर यूनियन के अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि बिना सूचना 24 कर्मियों को छंटनीग्रस्त कर दिया गया। इससे कर्मचारी सड़क पर आ गए। एक साल से कर्मियों का धरना जारी है। रेलवे में समायोजन होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

12 ट्रेनों के एसएलआर होंगे लीज पर

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंदेशखर प्रसाद के नेतृत्व में मंडल के पार्सल इंचाजरें के साथ बैठक हुई। इसमें 12 ट्रेनों के एसएलआर को लीज पर देने की जानकारी दी गई। साथ ही कर्मियों को ट्रेनों के नंबर की लिस्ट सौंपी गई। इसका टेंडर निकाला जाएगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद ठेकेदार को एसएलआर सौंपा जाएगा। कर्मियों ने कहा कि जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनों के आगे के एसएलआर को लीज पर दिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई।

chat bot
आपका साथी