मीनापुर में खाद दुकानों पर छापा, एक पर प्राथमिकी

रासायनिक खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायतों के अलोक में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पदाधिकारी सह उर्वक निरीक्षक राधे श्याम कुमार ने मीनापुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर छापा मारा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:31 AM (IST)
मीनापुर में खाद दुकानों पर छापा, एक पर प्राथमिकी
मीनापुर में खाद दुकानों पर छापा, एक पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: रासायनिक खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायतों के अलोक में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पदाधिकारी सह उर्वक निरीक्षक राधे श्याम कुमार ने मीनापुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान मिल्की में बिना अनुज्ञप्ति की दुकान से 120 बोरा खाद जब्त किया गया। पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार नंद किशोर भगत चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में उर्वरक निरीक्षक ने उसके खिलाफ बिना अनुज्ञप्ति खाद बीज बेचने और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने के आरोप में मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, बनघरा में किसान खाद केंद्र और आयुष कृषि केंद्र बंद मिला। दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछते हुए दुकान को अगले आदेश तक बंद करने और 24 घटे के अंदर सभीे पंजी और पाश मशीन के साथ कार्यालय में आने का आदेश दिया गया। दुकान पर नोटिस चस्पाया गया। बनघरा स्थित किसान खाद-बीज केंद्र बंद पाया गया। वहीं, नीचे की दुकान और गोदाम खुला था किंतु उसका शटर गिरा था। शटर उठाकर उसमें प्राप्त खाद की सूची तैयार कर उसका पाश मशीन और पंजी जब्त कर ली गई। आधा दर्जन किसानों ने खाद- बीज के निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने जाने की लिखित शिकायत अधिकारी से की और साथ में दुकानदार द्वारा दी गई रसीद भी उपलब्ध कराई। अधिकारी ने विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, किसानों के आग्रह पर दुकान खोलने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी स्थानीय किसान सलाहकार राजेश कुमार को सौंपी गई। छापेमारी के दौरान आत्मा अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे। बता दें कि किसान क्लब मीनापुर के समन्वयक नीरज कुमार के नेतृत्व में डीएम से मिलकर ग्रामीणों ने खाद की कालाबाजारी की शिकायत की थी। वहीं, रघई पंचायत के मुखिया संत कुमार, पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद, सीपीआइ के अंचल सचिव शिवजी प्रसाद ने भी बीडीओ से शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी