पूर्वी चंपारण में सांसद राधामोहन सिंह ने उपलब्ध कराए मास्क और सैनिटाइजर, गाइडलाइन का करें पालन

विधायक सुनिल मणि तिवारी की देखरेख में उक्त सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गोविंदगंज आइटी सेल प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सांसद द्वारा जिले भर में कोविड किट का वितरण किया जा रहा है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:37 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में सांसद राधामोहन सिंह ने उपलब्ध कराए मास्क और सैनिटाइजर, गाइडलाइन का करें पालन
पूर्वी चंपारण के मोत‍िहारी में लोगों के बीच मास्‍क व‍ितरण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, जासं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह द्वारा फ्रंट लाइन वर्करों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक सुनिल मणि तिवारी की देखरेख में उक्त सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गोविंदगंज आइटी सेल प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सांसद द्वारा जिले भर में कोविड किट का वितरण किया जा रहा है।

वहीं, जिला किसान मोर्चा महामंत्री ईश्वर चंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम भी सभी सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क हो रहा है। निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को चाहिए कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। मौके पर मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, राजीव कुमार शुक्ला, संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख प्रेम गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, विपिन पर्वत, सदन साह, मालिक उपाध्याय, कमलेश ठाकुर, राजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विधायक ने अधिकारियों संग की बैठक, कोरोना जांच बढ़ाने का दिया निर्देश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ले स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद ने शनिवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ. चंदन कुमार के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।

विधायक ने अस्पताल में दवाई एवं जरूरी उपकरणों की कोई कमी न हो यह सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में हम सभी कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने अपने विधानसभा के सभी भाइयों, बहनों, मित्रों एवं अभिभावकों से आग्रह किया है कि लॉकडाउन के नियमों का अक्षरस पालन करें। मास्क पहने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखे एवं जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करे। चकिया कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिङ्क्षलडर बढ़ाने हेतु चर्चा हुई। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट करने एवं वैक्सीनेशन में और तेजी लाने का निर्देश अस्पताल प्रभारी को दिया। बैठक में डीसीएलआर शंकर शरण, इलेक्शन ऑफिसर पवन कुमार व रोहित ङ्क्षसह उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी