पश्चिम चंपारण में घर में घुसा अजगर , मची भगदड़, वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा

वनरक्षी आनंद कुमार और वनकर्मियों की टीम तुरंत थूकहा गांव पहुंची और घर में छुपे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। हालांकि घर में अजगर सांप को देख लोग पूरी तरह परेशान रहे। वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट से सटे गांव में कई बार अजगर मिल चुके हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST)
पश्चिम चंपारण में घर में घुसा अजगर , मची भगदड़, वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। भंगहा थाना क्षेत्र के थूकहां गांव में हरि दिश्वा के घर में शनिवार की सुबह में अजगर घुसने के बाद सनसनी फैल गई। अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अजगर को देखने पहुंचे ग्रामीण डॉ मनोज कुमार, रामजन्म सूब्बा, प्रकाश दिसवा, गणेश दिसवा, मनोज ठाकुर, अखिलेश यादव, मुन्ना खवास, रुपम पटवारी, कृष्णधन दास, अशोक सुब्बा आदि ने तुरंत वन विभाग को हरि दिश्वा के घर में अजगर के घूसने की सूचना दी। वनरक्षी आनंद कुमार और वनकर्मियों की टीम तुरंत थूकहा गांव पहुंची और घर में छुपे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। हालांकि घर में अजगर सांप को देख लोग पूरी तरह परेशान रहे। उल्लेखनीय है कि वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट से सटे गांव में कई बार अजगर मिल चुके हैं। जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। 

chat bot
आपका साथी