दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते वाया नरकटियागंज होते जाएगी अमृतसर

पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की ओर से कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:46 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:46 AM (IST)
दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते वाया नरकटियागंज होते जाएगी अमृतसर
दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते वाया नरकटियागंज होते जाएगी अमृतसर

मुजफ्फरपुर : पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की ओर से कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर-कोटा और दरभंगा व अमृतसर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09817/ 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर के रास्ते (वाया नरकटियागंज) होते दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल 2, 5 व 11 नवंबर को कोटा जंक्शन से 13.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11.55 बजे डीडीयू, 13.10 बजे बक्सर, 14.10 बजे आरा तथा 15.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 09818 दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल 3, 6 व 12 नवंबर को दानापुर से 17.40 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर, 21.30 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में एसी टू के 2, एसी थ्री का एक, स्लीपर 10, जनरल के छह कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 12 एवं 19 नवंबर को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व-मध्य रेल के लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रुकेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी