दो पक्षों में भिड़ंत को लेकर थाना पर प्रदर्शन, तीन प्राथमिकी दर्ज

काजीमोहम्मदपुर थाना के स्पीकर चौक के निकट स्थित नयाटोला इस्लामपुर मोहल्ला में शनिवार को हुई झड़प को लेकर एक पक्ष के समर्थकों ने थाना पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:13 AM (IST)
दो पक्षों में भिड़ंत को लेकर थाना पर प्रदर्शन, तीन प्राथमिकी दर्ज
दो पक्षों में भिड़ंत को लेकर थाना पर प्रदर्शन, तीन प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर। काजीमोहम्मदपुर थाना के स्पीकर चौक के निकट स्थित नयाटोला इस्लामपुर मोहल्ला में शनिवार को हुई झड़प को लेकर एक पक्ष के समर्थकों ने थाना पर प्रदर्शन किया। समर्थकों ने थाना के गेट को जामकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रदर्शनकारी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। पीड़ित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। एसडीओ पूर्वी ने कहा कि घटना 4 अगस्त की है। बाइक व स्कार्पियो के बीच हल्की टक्कर के बाद दो पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। तीन दिन तक दोनों पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। इस बीच एक पक्ष की ओर से संगठन से जुड़े लोग पहुंचे। जिसके बाद बात बढ़ गई। मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने में अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसकी जांच चल रही है। पकड़ी पकोही में दो पक्ष भिड़े, शाति समिति की बैठक में निपटा मामला करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही में शनिवार शाम दो पक्षों में मारपीट हुई। शाति समिति की बैठक कर मामला सलटा लिया गया। बताया गया कि पकड़ी पकोही पंचायत के वार्ड सदस्य के रिश्तेदार व एक व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर हो गई। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं रविवार सुबह भी इसी बात को लेकर सैकड़ों लोग एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंप कर स्थिति संभाली। करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों व दोनों पक्षों की मौजूदगी में शाति समिति की बैठक कर मामला सलटा लिया गया।

chat bot
आपका साथी