Darbhanga : महीने भर में बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में होने लगेगा ऑक्सीजन का उत्पादन

Darbhanga विधायक ने कहा कि वे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कई बार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिल चुके हैं और मंत्री ने अस्पताल से संबंधित समस्याओं का बहुत जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:57 AM (IST)
Darbhanga : महीने भर में बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में होने लगेगा ऑक्सीजन का उत्पादन
अब बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में होने लगेगा ऑक्सीजन का उत्पादन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लगाई जानेवाली गैस उत्पादन संयंत्र के भवन का शिलान्यास बुधवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में गैस उत्पादन सयंत्र को चालू हो जाने के बाद बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल के दूर-देहात से इस अस्पताल में आनेवाले गंभीर मरीजों का ईलाज करने में अब डाक्टरों को परेशानी नहीं होगी। कहा कि इस गैस उत्पादन संयंत्र से हर-हाल में एक माह में ऑक्सीजन शुरू हो जाएगी। विधायक ने कहा कि वे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कई बार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिल चुके हैं और मंत्री ने अस्पताल से संबंधित समस्याओं का बहुत जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

अस्पताल में डॉक्टरों एवं संसाधनों की कमी बहुत जल्द दूर होगी। विधायक ने अस्पताल के डाक्टरों को उपलब्ध संसाधन को लेकर मरीजों को बेहतर इलाज करने का नसीहत दी। कहा कि प्रभारी उपाधीक्षक एनजीओ पर नजर बनाए रखें। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. जितेंद्र नारायण ने विधायक को बताया की गैस उत्पादन संयंत्र के चालू हो जाने के बाद अस्पताल में रखे वेंटीलेटर व आईसीयू सेवा चालू कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। शिलान्यास के मौके पर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, बीडीओ अमोल मिश्र, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. जितेंद्र नारायण, बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रीना ङ्क्षसह सहित अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मी मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में विधायक ने दिए कई निर्देश

वहीं दूसरी विधायक ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रदीप कुमार झा व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा व बीडीओ अमोल मिश्र के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद क्षेत्र के पौड़ी गांव सहित विभिन्न गांवों में भीषण जल जमाव की समस्या को अविलंब दूर कराने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ अमोल मिश्र को पंचायतों में नल जल योजना की मॉनीटङ्क्षरग करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी