तुर्की पंचायत में 50 फीसद परिवारों के पास शौचालय नहीं

सूबे के सबसे बड़े कुढ़नी प्रखंड का मुख्यालय तुर्की है। तुर्की इसकी स्थानीय पंचायत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:08 AM (IST)
तुर्की पंचायत में 50 फीसद परिवारों के पास शौचालय नहीं
तुर्की पंचायत में 50 फीसद परिवारों के पास शौचालय नहीं

मुजफ्फरपुर। सूबे के सबसे बड़े कुढ़नी प्रखंड का मुख्यालय तुर्की है। तुर्की इसकी स्थानीय पंचायत है। प्रखंड कार्यालय खुलने से पहले तुर्की की अपनी अलग पहचान रही है। हमेशा से यह राजनीति का केंद्र रहा है। प्रखंड की राजनीति की हवा यहीं से उठती थी। यहा का कबीर मठ तुर्की ,बीएड कॉलेज एवं मवेशी मेले की अलग पहचान रही है। कबीर मठ में लोकनायक जेपी और जननायक कर्पूरी ठाकुर का आना- जाना होता था। लेकिन आज कबीर मठ जर्जर हो चुका है। मठ की जमीन की बंदरबाट हो चुकी है। पूर्व महंत अपने परिजनों के नाम जमीन की बंदरबाट कर चुके हैं। इसके बावजूद धार्मिक न्यास बोर्ड उदासीन बना हुआ है। इसका खुलासा चौपाल में शामिल ग्रामीणों ने किया है। बुधवार को रामजतन नगर तुर्की में दैनिक जागरण की तरफ से चौपाल लगी थी जिसमें लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। उनका कहना था कि यहा विकास के ढेर सारे कार्य हुए। इसके बावजूद बहुत कार्य होना बाकी रह गया है। सूबे का पहला चरवाहा विद्यालय यहीं खुला था। आज वह अतीत बन गया है। यहा कृषि फार्म को विकसित करने की कवायद चल रही है। इसमें कृषि अनुसंधान केंद्र खुलेगा। चैनपुर में वषरें पुराना अंजान वृक्ष गिरकर नष्ट हो चुका है। लखिया देवी को आठ माह से राशन नहीं मिल रहा। कन्या विवाह के 237 एवं कबीर अंत्येष्ठि के 40 लाभुकों का भुगतान नहीं हो सका है। यहा 50 फीसद शौचालय का निर्माण हुआ। भुगतान की सबसे बड़ी समस्या है। जिन परिवारों ने शौचालय निर्माण करा लिया है, उनका भुगतान नहीं हो रहा है। पीएम आवास 149 स्वीकृत है। उसमें से 12 लाभुकों का भुगतान होना बाकी है। जिला पार्षद रानी देवी की मानें तो पार्षद मद से यहा चार योजना पर कार्य कराया गया है। सात वार्ड में अर्थात वार्ड 1,2,3,4,8,11एवं 12 में नल जल योजना चल रही है। बचे वार्डो में पीएचईडी से नल जल का कार्य कराया जाएगा। शिक्षक बहाली को 90 आवेदन पड़े हैं जबकि मात्र 3 पद खाली है। धर्मेन्द्र कुमार अबोध ने बकरी पालन एवं मवेशी पालन शेड निर्माण का प्रस्ताव रखा। इस पंचायत में चार पोखर है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय एवं पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान ने पोखर के सौंदर्यीकरण माग की। साथ ही शौचालय निर्माण के अनुदान राशि का भुगतान करने की माग प्रशासन से की। ग्रामीणों ने रामजतन नगर से एनएच तक सड़क पर मिट्टी एवं ईंट सोलिंग करने की माग की। वार्ड 2,3 एवं 9 में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण को अतिआवश्यक बताया। वार्ड 1 से अतिक्रमण हटाने की माग की गई। लोगों ने आगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था ठीक करने की माग की।

तुर्की पंचायत एक नजर

वार्ड---16

जनसंख्या---12800

मतदाता---8250

आगनबाड़ी---14

राशन कार्ड---1800

वृद्धापेंशन -- 1450

पीएम आवास---149

डीलर---5

प्रावि---4

मवि---5

हाई स्कूल---1

बुनियादी विद्यालय----1

बीएड कॉलेज---1

रेलवे स्टेशन ---1

थाना(ओपी)---1

कबीर मठ---1

दुर्गा मंदिर ---2

मवेशी मेला ---1

कृषि फार्म ---1

पोखर---3

हाट बाजार ---2

बैंक---4

कुढ़नी प्रखंड कार्यालय ---तुर्की

पेट्रोल पंप ---1

चौपाल में हुए शामिल

व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार अबोध, जिला पार्षद रानी देवी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, अवधेश राय, वीरेन्द्र सिंह, विवेक गुप्ता, वीरेन्द्र राय, रामचंद्र पासवान, प्रेमशीला देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, शीला देवी, रानी देवी, पूजा देवी, गीता देवी, चिंता देवी, सुंदेश्वरी देवी, गंगीया देवी, लखिया देवी।

उपलब्ध संसाधनों में विकास को दी जा रही गति

मुखिया रीता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से विकास कार्यों को गति दी गई है। यहां पंचम वित्त की 4 ,मनरेगा की 10 एवं 14वीं वित्त की 5 योजनाओं पर कार्य कराया गया है। ं जगह जगह स्ट्रीट लाइट लगवाया जाएगा। बकरी एवं मवेशी पालन के लिए शेड बनवाया जाएगा।शौचालय निर्माण के अनुदान की राशि दिलाने के लिए पहल की जा रही है।आगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त किया जाएगा।पंचायत को आदर्श बनाना उनकी प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी