जिले में आंधी-पानी से चरमराई बिजली व्यवस्था

जिले में गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 01:34 AM (IST)
जिले में आंधी-पानी से चरमराई बिजली व्यवस्था
जिले में आंधी-पानी से चरमराई बिजली व्यवस्था

मुजफ्फरपुर : जिले में गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर और आसपास के अधिकांश इलाकों में पांच-छह घंटे में विद्युत व्यवस्था बहाल कर ली गई। हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में शाम तक भी बिजली नहीं लौट सकी। साल की पहली बारिश के कारण धूल और मिट्टी में सने बिजली वायर एवं उसके उपकरणों पर भारी असर पड़ा। इसको लेकर कहीं तार टूट गए तो कहीं इंसूलेटर पंक्चर हो गए। बेला-मुशहरी फीडर के रोहुआ माई स्थान के समीप तार टूटने से दोपहर में नौ घंटे बाद बिजली आई। आम गोला पड़ाव पोखर, कल्याणी, हाथी चौक, दीवान रोड, मिस्कॉट, पानी टंकी, सरैयागंज आदि इलाकों में सुबह दस बजे के बाद बिजली आई। इस्लामपुर रोड में फ्यूज उड़ने से काफी देर बात इलाके की बिजली सही हुई। आंधी-पानी के कारण उत्तर बिहार में 53 फीडरों की बिजली व्यवस्था बंद हो गई थी। मुख्यालय से भी बिजली अधिकारी इसकी मॉनीटरिग करते रहे। ऊर्जा सचिव संजीव हंस के आदेश पर बिजली अधिकारी व्यवस्था को सुचारू करने में लगे रहे। प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने कहा कि उत्तर बिहार के किसी भी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पि्पटल में बिजली की समस्या नहीं आई।

एसकेएमसीएच पावर ग्रिड, भिखनपुरा पावर ग्रिड, द्वारिका नगर सुपर पावर ग्रिड आदि सभी ग्रिडों में काफी देर तक बिजली की समस्या रही, लेकिन फिर से सही कर लिया गया। द्वारिका नगर पावर ग्रिड ब्रेकडाउन होने से बेला, चंदवारा आदि इलाकों की बिजली सुबह साढ़े पांच से 11 बजे तक बंद रही। ढोली, नरमा, मदारीपुर आदि जगहों पर तार टूटने के कारण देर रात तक बिजली बहाल की जा सकी।

chat bot
आपका साथी