समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने कहा, पोस्टर मेकिंग भावनाओं को व्यक्त करने की महत्वपूर्ण विधा

प्रतियोगिता में स्मिता कुमारी खुशी झा चित्रा नीलोफर प्रवीण नेहा कुमारी अंकिता कुमारी शालू कुमारी रुफी खातून सिमरन प्रियंका कुमारी रिसिका राय एवं मानसी ने भाग लिया। पुरस्कार की घोषणा वार्षिकोत्सव के दिन की जाएगी ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:53 AM (IST)
समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने कहा, पोस्टर मेकिंग भावनाओं को व्यक्त करने की महत्वपूर्ण विधा
ललित कला प्रतियोगिता अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुईं छात्राएं। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर वीमेंस कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। ललित कला प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता का थीम सामाजिक चेतना था। प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि पोस्टर मेकिंग भावनाओं को व्यक्त करने की महत्वपूर्ण विधा है। जज के रूप में चित्रकार मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में स्तुति लाल, शाम्भवी, अनुप्रिया, पूजा राय, सविता कुमारी, शिवांगी सिंह, नेमत प्रवीण, रौनक जहां, नेहा चंद्रन, स्वस्तिका चौधरी, खुशी झा, चित्रा कुमारी, नीलोफर प्रवीण, प्राची झा, मोनोग्या पल्लवी एवं नीतू कुमारी ने भाग लिया। पुरस्कार की घोषणा वार्षिकोत्सव के दिन की जाएगी। मौके पर प्रो. शिउली भट्टाचार्या, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. रिंकी कुमारी, डॉ. नेहा जायसवाल, नीतिका सिंह एवं डॉ. रीता चौहान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने लिया भाग

प्रतियोगिता में स्मिता कुमारी, खुशी झा, चित्रा, नीलोफर प्रवीण, नेहा कुमारी, अंकिता कुमारी, शालू कुमारी, रुफी खातून, सिमरन, प्रियंका कुमारी, रिसिका राय एवं मानसी ने भाग लिया। पुरस्कार की घोषणा वार्षिकोत्सव के दिन की जाएगी। मौके पर प्रो. शिउली भट्टाचार्या, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. रीता चौहान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी