राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे मोतिहारी, केविवि के दीक्षा समारोह में होंगे शामिल East Champaran News

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ( केविवि) में होगा दीक्षा समारोह। इस समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होने आएंगे। हालांकि इसकी तिथि अभी तय नहीं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:41 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:41 AM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे मोतिहारी, केविवि के दीक्षा समारोह में होंगे शामिल East Champaran News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे मोतिहारी, केविवि के दीक्षा समारोह में होंगे शामिल East Champaran News

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ( केविवि) के दीक्षा समारोह में शामिल होने जल्द मोतिहारी आएंगे। हालांकि, अभी तिथि तय नहीं हुई है। यह जानकारी गुरुवार को केविवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने पत्रकारों को दी। कहा कि यहां जल्द ही दीक्षा समारोह होगा। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मिल चुकी है।

 उम्मीद है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में दीक्षा समारोह होगा। राष्ट्रपति दीक्षा समारोह में शामिल होने के साथ ही केविवि के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। प्रशासनिक स्तर पर केविवि के लिए 136 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है। अब निर्माण कार्य शुरू होगा।

 जबकि, पूर्व से इस भूमि पर मिले भवन को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। भवन की कमी को पूरा करने के लिए इसके स्वरूप को बदला गया है। 9 दिसंबर को इसका लोकार्पण होगा। यह गांधी भवन के नाम से जाना जाएगा। 

chat bot
आपका साथी