रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव को लेकर दिखने लगी उमंग, शुरू हुई तैयारी Muzaffarpur News

रंगीलो फाल्गुनियो सह निशान शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर बनी कमेटी महोत्सव 6 मार्च को। 25 फरवरी से 5 मार्च तक नित्य सुबह शहर में निकलेगी श्री श्याम जनजागरण प्रभात फेरी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:20 PM (IST)
रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव को लेकर दिखने लगी उमंग, शुरू हुई तैयारी Muzaffarpur News
रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव को लेकर दिखने लगी उमंग, शुरू हुई तैयारी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मारवाड़ी समाज की ओर से अगले साल होने वाले रंगीलो फाल्गुनियो सह निशान शोभा यात्रा महोत्सव को लेकर रविवार के सूतापट्टी स्थित श्री श्याम मंदिर में मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता नवल किशोर सुरेका ने की। बैठक के बाद मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि निशान शोभा यात्रा 6 मार्च को सुबह आठ बजे निकलेगी। निशान पूजन पूर्व संध्या पर पांच मार्च को होगा। इसके पूर्व 25 फरवरी से 5 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे श्याम मंदिर परिसर से श्री श्याम जनजागरण प्रभात फेरी निकलेगी। इस दौरान महोत्सव को लेकर कमेटी का गठन भी किया गया।

  जिसमें कार्यक्रम संयोजक गोपाल ढंढारिया व चीकू नाथानी, निशान शोभा यात्रा प्रभारी शंकर केजरीवाल, किशन तुलस्यान, संदीप कौशिक व सोहन अग्रवाल, प्रभात फेरी प्रभारी सोहन अग्रवाल, शंकर केजरीवाल व संजय मारोदिया, शृंगार प्रभारी पप्पू सिंघानिया व अनूप बंका, निशान तैयारी सह पूजन प्रदीप खंडेलिया, मंटू सुरेका, अंशु केडिया व राघव सर्राफ, छप्पन भोग प्रभारी विनोद बंका व पप्पू सिंघानिया, कीर्तन प्रभारी विनोद बंका, पप्पू सिंघानियां, राजेंद्र सुरेका व सोहन अग्रवाल, प्रचार - प्रसार प्रभारी नवीन चाचान, निमंत्रण पत्र वितरण जगदीश बंका और साउंड लाइट पंडाल का प्रभार हरिओम गुप्ता व विनोद बंका को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पवन मोजासिया, सज्जन सुरेका, कुणाल सरावगी, जगदीश बंका, बिनोद बंका, हरिओम गुप्ता, किशन तुलस्यान, शंकर केजरीवाल आदि भी थे। 

chat bot
आपका साथी