मोत‍िहारी में बैडम‍िंटन चैंप‍ियश‍िप की तैयारी, 27 जनवरी से प्रत‍ियोग‍िता

पूर्वी चंपारण में इस प्रत‍ियोगि‍ता में द‍िखेगा रोमांचक मुकाबला कोरोना संक्रमण की वजह से कई खेदकूद प्रत‍ियोगि‍ता थी बाध‍ित। 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप जनवरी में शुरू होना है। बैडम‍िंंटन प्रत‍ियोगि‍ता के ल‍िए तैयार शुरू है ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 05:45 PM (IST)
मोत‍िहारी में बैडम‍िंटन चैंप‍ियश‍िप की तैयारी, 27 जनवरी से प्रत‍ियोग‍िता
पूर्वी चंपारण में बैडम‍िंंटन प्रत‍ियोग‍िता मेें शाम‍िल होंगे द‍िग्‍गज ख‍िलाड़़ी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मोतिहारी (पू.चं), जासं।  भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका ) का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक जिला मुख्यालय में किया जाएगा। इसमें देश के 30 विभिन्न राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ी एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ से बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से सत्र 2021-22 के जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी का अनुरोध किया गया था। इस आलोक में सर्वसम्मति से भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव दिनेश द्वारा राज्य बॉल बैडमिंटन संघ को मेजबानी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने चैंपियनशिप को ऐतिहासिक बनाने के लिए अनिवार्य व आवश्यक सुझाव दिये। वहीं संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने बताया कि आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप को सफल बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी