पताही फीडर से आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

भगवानपुर पावर सब स्टेशन के 11 केवीए पताही फीडर से सोमवार की सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:05 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:05 AM (IST)
पताही फीडर से आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
पताही फीडर से आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

मुजफ्फरपुर। भगवानपुर पावर सब स्टेशन के 11 केवीए पताही फीडर से सोमवार की सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दोमादरपुर जेई ने बताया कि पताही हवाई अड्डा के समीप पोल लगाने का कार्य होगा। इधर एसकेएमसीएच प्रशाखा इलाके में 11 केवीए जीरो माइल फीडर की बिजली सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। इस बीच सहबाजपुर से लेकर दादर टरमा तक का इलाका प्रभावित रहेगा। 11 केवीए भगवानपुर फीडर में सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक, तथा अलकापुरी में 10.30 से शाम छह बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। सिकंदरपुर 11 केवीए काली मंदिर रोड की बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, माड़ीपुर 11 केवीए रेवा फीडर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक, एमआइटी इलाके में महेंद्र सहनी व दाउदपुर कोठी इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तथा मिस्कॉट के रामदयालु नगर सर्किल ऑफिस के समीप सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। तार टूटने से रोहुआ की बंद रही बिजली बेला-मुशहरी फीडर लंबा होने के कारण प्रतिदिन तार टूटने या जंफर उड़ने की शिकायत रहती है। रविवार को लीची अनुसंधान के समीप 11 केवीए तार टूट जाने से रोहुआ रोड की बिजली घंटों बंद रही। अधिकारियों को बार-बार शिकायत के बाद भी फीडर छोटा नहीं किया जा रहा। बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। नयाटोला हॉस्पिटल फीडर की बिजली दो बजे के बजाए शाम चार बजे तक लगातार कटी रही। इलाके के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार देवरिया मोहब्बतपुर के लोगों ने सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई है। आवेदन पर गांव के करीब 150 उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर किए है। ग्रामीण सागर कुमार आदि ने लिखा है कि ट्रासफॉर्मर व जर्जर तार नहीं बदला जा रहा। इसके कारण कभी बड़ी घटना घट सकती है। सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही। बिजली की कमी से पंखे, एसी, कूलर सब बेकार हो रहे हैं। इलाके के कनीय व सहायक विद्युत अभियंता से भी कई बार गुहार लगाई जा चुकी है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी