Weather Update: जमकर बरसे बादल, उत्तर बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार; अलर्ट जारी

बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर अधिकारियों की टीम अलर्ट। लगातार जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी। गर्मी से मिली राहत सोमवार को भी बारिश का अलर्ट।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:18 AM (IST)
Weather Update: जमकर बरसे बादल, उत्तर बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार; अलर्ट जारी
Weather Update: जमकर बरसे बादल, उत्तर बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार; अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मौसम विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने आज भी मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है। बारिश के चलते बाढ़ और जलजमाव की संभावित परेशानी को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले के तमाम विभागों के अधिकारी अलर्ट है। इधर, रविवार को भी इलाके में बारिश का दौर जारी रहा। 24 घंटे के भीतर जिले में कुल 15.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। रविवार का अधिकतम औसत तापमान 31.5 व न्यूनतम औसत तापमान 22.5 डिग्री रहा। पूरे दिन बादल छाए रहे। तेज हवाएं बहती रही। 

रविवार का औसत तापमान

अधिकतम : 31.5

न्यूनतम : 22.5

कुढऩी, मडवन, सरैया और पारू का इलाका सूखा

जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर औसतन 15.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। इस दौरान कुढऩी, मड़वन, सरैया और पारू का इलाका सूखा रहा। जबकि, मीनापुर प्रखंड में सर्वाधिक 47.0 मिमी और सकरा में सबसे कम 5.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

औराई में 26.4 मिमी, बंदरा में 12.2, बोचहां में 12.6, कांटी में 15.2, कटरा में 24.4, गायघाट में 29.8, मोतीपुर में 26.4, मुरौल में 5.8, मुशहरी में 15.6 व  साहेबगंज में 24.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया।बताते चलें कि इलाके में पुर्नवसु नक्षत्र के आठ दिनों में हुई 122.6 एमएम बारिश हो चुकी है।  5 जुलाई को पुर्नवसु  नक्षत्र  चढ़ा  है  और  आठ  दिनों  में  कुल  122.6  मिमी  बारिश इस नक्षत्र में हो चुकी है। वैसे इस माह अबतक 12 दिनों के भीतर जिले में 152.6 मिमी बारिश हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी