Bihar PACS elections 2019 : मुजफ्फरपुर के कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदान जारी

Bihar PACS elections 2019 मतदान के बाद शाम को या अगले दिन होगी मतों की गिनती सुरक्षा के कड़े इंतजाम । एक दिन बीच कर 17 दिसंबर तक विभिन्न प्रखंडों में होगा पैक्स चुनाव।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 02:19 PM (IST)
Bihar PACS elections 2019 : मुजफ्फरपुर के कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदान जारी
Bihar PACS elections 2019 : मुजफ्फरपुर के कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदान जारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर के कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में दूसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए मतदान जारी है। अभी तक  अनियमितता की सूचना नहीं है।

मुजफ्फरपुर में कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड शामिल है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की विभिन्न जगहों तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की भी प्रतिनयुक्ति भी कर दी गई है।

  आदेश में बताया गया कि गायघाट, कटरा, औराई में 11 दिसंबर के बाद मीनापुर ,कांटी और मोतीपुर में 13 दिसंबर को। साहेबगंज, कुढऩी और बोचहां में 15 दिसंबर को। मड़वन ,सरैया और पारू में 17 दिसंबर को मतदान होगा। इन सभी प्रखंडों में मतदान की संध्या या अगले दिन मतगणना की गिनती की जाएगी।

विभिन्न प्रखंडों में तैनात किए गए पदाधिकारी

 गायघाट महमूद आलम जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कटरा स्वप्निल डीसीएलआर पूर्वी, औराई एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, मीनापुर फैयाज अख्तर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, कांटी उदय कुमार सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतीपुर नजीर अहमद डीटीओ, साहेबगंज अनिल कुमार दास एसडीओ पश्चिमी, कुढऩी मो. उमैर जिला भूअर्जन पदाधिकारी, बोचहां जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार, मड़वन ब्रजभूषण सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सरैया आलोक कुमार पीजीआरओ एवं पारू में एसके अलबेला डीसीएलआर पश्चिमी की तैनाती की गई है।  

chat bot
आपका साथी