मुजफ्फरपुर में आभूषण कारोबारी हत्याकांड में दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

Muzaffarpur crinme अपराधियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी। मगर दो संदिग्धों को विशेष टीम ने कच्ची-पक्की इलाके से उठाया है। इन दोनों से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने की कवायद की जा रही है। बताया गया कि पूछताछ में कुछ बातों की जानकारी मिली है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:07 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में आभूषण कारोबारी हत्याकांड में दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
मुजफ्फरपुर में बदमाशों को पकड़़ने के ल‍िए पुल‍िस कर रही जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके में शनिवार की देर रात लूटपाट के दौरान हुए आभूषण कारोबारी रवि कुमार सोनी की गोली मारकर हत्या मामले में विशेष टीम का टीम गठन किया गया है। नगर डीएसपी के नेतृत्व में ये टीम रविवार की रात प्रारंभिक जांच के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की। अपराधियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी। मगर दो संदिग्धों को विशेष टीम ने कच्ची-पक्की इलाके से उठाया है। इन दोनों से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने की कवायद की जा रही है। बताया गया कि पूछताछ में कुछ बातों की जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि शनिवार की देर रात मझौली धर्मदास स्थित दुकान से लौट रहे आभूषण कारोबारी की अतरदह इलाके में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पास बैग में गहने थे। जिसे लूट लिया गया था। दूसरी ओर घटना के करीब 36 घंटे पूरे होने को है। मगर पुलिस की तरफ से अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार दहशत में है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। गुत्थी सुलझाने को आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है। साथ ही इलाके का टावर डंपिंग सिस्टम से मोबाइल का डिटेल्स भी निकाला जा रहा है, ताकि सही अपराधियों की पहचान कर नकेल कसा जासके। इन सब के बीच अब तक पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि अपराधियों का मकसद हत्या करना या लूट था। क्योंकि स्वजनों के बयान में अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। साथ ही पूछताछ में स्वजनों की ओर से पूर्व से विवाद व धमकी मिलने की भी बात बताई गई है। बहरहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अभी तफ्तीश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी