कुंदन हत्याकांड: पति के हत्यारों से सहमी पत्नी, पंद्रह दिन बाद भी हत्यारोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

बैरिया में एक पखवारे पूर्व सरेआम गोली मारकर की गई थी हत्या, मामले में चुन्नू ठाकुर, अनिल चौबे समेत पांच अन्य को बनाया गया है आरोपित।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:28 PM (IST)
कुंदन हत्याकांड: पति के हत्यारों से सहमी पत्नी, पंद्रह दिन बाद भी हत्यारोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
कुंदन हत्याकांड: पति के हत्यारों से सहमी पत्नी, पंद्रह दिन बाद भी हत्यारोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कुंदन सिंह हत्याकांड में सभी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। कुंदन की हत्या को 15 दिन बीत चुके है बावजूद इसके हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पति की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी पत्नी अचला कुमारी दहशत में है।

   हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पत्नी ने वरीय पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है। उन्हें सभी जगहों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने व सुरक्षा देने का आश्वासन मिला है। अपराधियों के डर से पत्नी सहमी हुई है। हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।

बैरिया बस स्टैंड में गोली मार कर दी गई थी हत्या

बता दें कि गत पखवारे अहियापुर थाना के बैरिया बस स्टैंड में सरेआम कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान एसटीएफ की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को मार गिराया गया था। लेकिन, कुंदन की हत्या में शामिल एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से पीडि़त परिजन दहशत में हैं।

   कुंदन की पत्नी अचला कुमारी ने पांच लोगों को नामजद कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें चुन्नू ठाकुर, अनिल चौबे, श्रीनारायण सिंह, प्रकाश उर्फ बादल और कैलाश मिश्र आरोपित है। लेकिन, घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे अहियापुर थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी