मधुबनी में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लूट मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Madhubani News कांड के दो मुख्य आरोपितों को जयनगर पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार अन्य दो आरोपितों को पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा लूटकांड में कंपनी के कर्मी स्थानीय कर्मी की सामने आई संलिप्तता ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:26 PM (IST)
मधुबनी में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लूट मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अररिया लूटकांड को लेकर प्रेसवार्ता करते डीएसपी आशीष आनंद। जागरण

मधुबनी, जासं। अनुमंडल के अरडिय़ा संग्राम ओपी क्षेत्र के बाजार में स्थित एल एंड टी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चार लाख 93 हजार नगद की लूट को अंजाम देने वाले सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी झंझारपुर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी आशीष आनंद ने दी। बता दें कि इस लूट कांड को बीते आठ जून की देर शाम को अंजाम दिया गया था । इस मामले में एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। डीएसपी आनंद ने बताया कि इस कांड में कंपनी का स्थानीय कर्मी भी शामिल था । उन्होंने बताया कि लूट कांड का मुख्य सरगना मो. आरिफ एवं जियाउल को जयनगर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। डीएसपी आनंद के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने मो. राजा एवं कंपनी के कर्मी व कंपनी के लाइनर दीपक कुमार ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर झंझारपुर उपकारा भेज दिया है ।

डीएसपी ने बताया कि लूट कांड के चारों आरोपित जयनगर के रहने वाले हैं। जियाउल के पास से 13,500 नगद, लूट में प्रयुक्त पैशन-प्रो बाइक, पिस्टल एवं मोबाइल बरामद किया गया है। मो. राजा से लूट में प्राप्त 75 हजार में से खरीदी गई मोबाईल, मो. आरिफ के घर से दो पिस्टल , 14 कारतूस, लूट में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, अरडिय़ा ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि, सिपाही विनोद कुमार , धमेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार पासवान, मणिभूषण शर्मा शामिल थे ।डीएसपी आनंद ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मी एवं अधिकारियों को इस कामयाबी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। अपराध‍ियों को पकड़ने के ल‍िए पुल‍िस लगातार प्रयासरत थी । लगातार छापेमारी की जा रही थी ।

chat bot
आपका साथी